Logo
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने 6 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। 

पश्चिम बंगाल उपचुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने छह निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें हरोआ, सीताई और नैहाटी जैसी प्रमुख सीटें शामिल हैं।

सूची में अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है क्योंकि टीएमसी का लक्ष्य आगामी चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत करना है। बंगाल की छह सीटों - सीताई (एससी), मदारीहाट (एसटी), नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

किस सीट से किसे मिला टिकट?

  1. सीताई- संगीता रॉय
  2. मदारीहाट - जय प्रकाश टोप्पो
  3. तालडांगरा - फाल्गुनी सिंह बाबू
  4. नैहाटी- सनत देव
  5. हरोआ- रबीबुल स्लाम
  6. मेदिनीपुर-सुजॉय हजारा

यह भी पढ़ें : Maharashtra Assembly Election: बीजेपी के 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस को नागपुर दक्षिण से टिकट

5379487