Bengaluru cafe blast: बेंगलुरु के फेसस रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के एक दिन बाद शनिवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें कर्नाटक की राजधानी के व्हाइटफील्ड इलाके में कैफे कैंपस के अंदर एक व्यक्ति को बैग ले जाते हुए देखा गया। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध ने इस बैग को कैफे में रखा और फिर विस्फोट होने से पहले वहां से चला गया। संदिग्ध के साथ देखे गए एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और बेंगलुरु पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मुख्य संदिग्ध का चेहरा मास्क, चश्मे और सिर के ऊपर टोपी से छिपा हुआ है। कैफे के अंदर लगे कैमरों में इडली की प्लेट ले जाते हुए वह नजर आया। यह विस्फोट शुक्रवार को दोपहर 12.50 से 1 बजे के बीच हुआ, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के कड़े कानून के तहत केस दर्ज किया है।
VIDEO | Bengaluru cafe blast suspect caught on CCTV.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2024
At least 10 people were injured in a low intensity bomb blast at the popular Rameshwaram Cafe in Bengaluru's Whitefield locality on Friday. Police suspect that an improvised explosive device (IED) fitted with a timer inside a… pic.twitter.com/EWGzLAmy1M
कैफे के मालिकों ने जांच में सहयोग का दिया भरोसा
कैफे के मालिकों ने कहा कि वे जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। कैफे ने एक बयान में कहा कि हम अपनी ब्रुकफील्ड शाखा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी हैं। हम अधिकारियों और अधिकारियों के साथ उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं। कैफे की सह-संस्थापक दिव्या राघवेंद्र राव ने कहा कि घायलों को समुचित सहायता दी जा रही है।
#WATCH | A team of FSL, Bomb Disposal Squad and Dog Squad conducts an investigation at the explosion site at The Rameshwaram Cafe in Bengaluru’s Whitefield area. pic.twitter.com/iJf7rVvcwN
— ANI (@ANI) March 2, 2024
कौन हैं रामेश्वरम कैफे के मालिक?
द रामेश्वर कैफे की कई ब्रांच हैं। यह इडली, वड़ा, डोसा, पोंगल जैसे पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए मशहूर है। इसके मालिक राघवेंद्र राव एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। जिनके पास फूड इंडस्ट्री का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह आईडीसी किचन के संस्थापक और प्रमोटर हैं। वह रामेश्वरम कैफे का संचालन करते हैं। वहीं, दिव्या राघवेंद्र राव एक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से फाइनेंस और मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वह रामेश्वरम कैफे के मैनेजमेंट और फाइनेंस विभाग की प्रमुख हैं।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, दिव्या राघवेंद्र राव के पास 12 साल से अधिक का कार्य अनुभव है। वह आईसीएआई की दक्षिण भारतीय क्षेत्रीय परिषद की बेंगलुरु शाखा की प्रबंध समिति की सदस्य भी हैं।