Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म महिला अचीवर्स के नाम रहे। शनिवार, 8 मार्च को शतरंज ग्रैंडमास्टर आर वैशाली, वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी सहित तमाम महिलाओं ने पीएम के X हैंडल पर अपनी सक्सेस स्टोरी साझा कर बदलाव की मुहिम में भागीदार बनीं।
लड़कियों की क्षमता पर भरोसा करें: वैशाली
23 वर्षीय शतरंज स्टार आर. वैशाली ने लिखा, वनक्कम! मैं वैशाली हूं, और पीएम नरेंद्र मोदी जी का सोशल मीडिया हैंडल संभालने के लिए रोमांचित हूं। महिला दिवस पर माता-पिता और भाई-बहनों से अपील है कि लड़कियों का समर्थन करें और उनकी क्षमता पर भरोसा करें। वे चमत्कार करेंगी।
I’ve also got a message for parents and siblings- SUPPORT GIRLS. Trust their abilities and they’ll do wonders. In my life, I have been blessed with supportive parents, Thiru Rameshbabu and Thirumathi Nagalakshmi. My brother, @rpraggnachess and I also share a close bond. I have… pic.twitter.com/iSL538BzNH
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
भारत विज्ञान के लिए सबसे जीवंत स्थान
ओडिशा की रहने वाली एलीना मिश्रा और शिल्पी सोनी ने लिखा-भारत विज्ञान के लिए सबसे जीवंत स्थान है। अधिक से अधिक महिलाओं से इस फील्ड में कॅरियर बनाना चाहिए। हम अपने-अपने क्षेत्र में असीम संभावनाएं देख रहे हैं। यह अकल्पनीय था कि परमाणु प्रौद्योगिकी भारतीय महिलाओं के लिए इतने सारे अवसर देगा। अंतरिक्ष की दुनिया में भी महिलाएं आकर्षक स्थान बना सकती हैं। भारतीय महिलाओं में प्रतिभा तो है ही। भारत के पास उचित मंच भी है।
Space technology, nuclear technology and women empowerment…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
We are Elina Mishra, a nuclear scientist and Shilpi Soni, a space scientist and we are thrilled to be helming the PM’s social media properties on #WomensDay.
Our message- India is the most vibrant place for science… pic.twitter.com/G2Qi0j0LKS
बाधाएं भूल जाएं और देश को मजबूत करें
सामर्थम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की फाउंडर डॉ अंजली अग्रवाल ने लिखा-मैं बदलाव की चिंगारी जलाना चाहती हूं। महिलाओं से आह्वान करती हूं कि अपना स्तर और बाधाएं भूल जाएं और आइए सुगम्य भारत को मजबूत बनाएं। आइए सुनिश्चित करें कि हर महिला, हर व्यक्ति, गरिमा और स्वतंत्रता के साथ जीवन जी सके। विकलांग व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाएं।
Additionally, I have also conducted numerous accessibility training workshops throughout the Asia Pacific region. I have played a small part in adding to the ongoing initiatives of building a resource pool of access auditors, both nationally and internationally. My practical… pic.twitter.com/4bh0uQdpVr
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
डॉ अंजली ने बताया कि मैंने विकलांग व्यक्तियों के लिए WASH सुविधाओं पर काम किया है। उनकी ज़रूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए मानवशास्त्रीय अध्ययन किए हैं। स्वच्छ भारत में हमारी सामूहिक सफलता ने विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों को लाभान्वित किया है।
आधुनिक भारत की निर्माता हैं महिला
फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक अजैता शाह ने लिखा-आर्थिक रूप से सशक्त, आत्मविश्वासी, स्वतंत्र विचारक महिला भविष्य निर्माता और आधुनिक भारत की निर्माता होती हैं। हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त महिलाओं के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
महिलाओं में असीम क्षमता
पीएम मोदी ने लिखा-महिला दिवस पर सुबह से ही असाधारण महिलाएं अपनी कहानी साझा कर प्रेरक पोस्ट लिख रही हैं। यह भारत के अलग-अलग हिस्सों और अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त हैं। इनका दृढ़ संकल्प और सफलता हमें महिलाओं की असीम क्षमता की याद दिलाती है। हम हर दिन विकसित भारत को आकार देने में उनके योगदान का जश्न मनाते हैं।