Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले में Rahul Gandhi के बयान पर BJP का पलटवार, कहा...

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले में Rahul Gandhi के बयान पर BJP का पलटवार, कहा...
X
Parliament Security Breach Case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद की सुरक्षा चूक मामले के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे युवा नेता हैं जो कई बातें बोलते हैं।

Parliament Security Breach Case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद की सुरक्षा चूक मामले के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे युवा नेता हैं जो कई बातें बोलते हैं। उनकी पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोग संसद में (दर्शक दीर्घा से नीचे) कूद पड़े और वह कहते हैं इसका कारण बेरोजगारी है। उन्होंने आगे कहा कि वह बयान देते हैं और लोग हंसते हैं।

शहजाद पूनावाला ने किया पलटवार

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन कभी ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं की गई। राहुल गांधी, जो कांग्रेस पार्टी के हमेशा युवा रहने वाले अपरिपक्व नेता हैं। वह कहते हैं कि घटना हुई तो हुई, लेकिन घटना का मुख्य कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आपको क्या हो गया है? आप तीन चुनाव क्या हारे, आप ऐसी घटना पर इस प्रकार के तर्क और कुतर्क देने लगे जिसका सिर्फ एक ही मकसद था। संसद को किस तरह से आतंकित किया जाए।

यह भी पढ़ें :- Parliament Security Breach Case: संसद की सुरक्षा चूक मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, 7 दिन की मिली पुलिस रिमांड

बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार यानी 13 दिसंबर को लोकसभा में शून्यकाल में दो लोगों ने घुसकर हंगामा किया और पीले रंग का धुआं भी छोड़ा था। इस घटना के बाद सभी सांसदों में डर का माहौल पैदा हो गया था। इस घटना के बाद केंद्र सरकार पर विपक्ष हमलावर है। इसी सिलसिले में हाल ही में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर प्रतिक्रिया दी।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि संसद में सुरक्षा व्यवस्था की विफलता का कारण बेरोजगारी है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी की नीति के कारण देश के नागरिकों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। संसद में सुरक्षा के उल्लंघन का एक कारण रोजगार है। उन्होंने कहा कि संसद में सुरक्षा का उल्लंघन हुआ है। महंगाई और बेरोजगारी भी प्रमुख कारण है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story