Delhi Jal Board Scam: 'हाय तौबा, हाय अल्लाह केजरीवाल ने किया एक नया घोटाला', मीनाक्षी लेखी का बड़ा दावा

Delhi Jal Board Scam: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी ने बड़ा आरोप लगाया है। आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी भ्रष्टाचारियों को जहां चाहे लूटने की छूट दे दी है। नतीजतन दिल्ली की जनता लगातार धोखा खा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली जल बोर्ड में भी घोटाला सामने आया है। FDR भी गायब हो गए हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सारा पैसा कहां गया।
मीनाक्षी लेखी ने जल बोर्ड में घोटाले का किया दावा
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दावा करते हुए कहा कि बैंक और दिल्ली जल बोर्ड की वित्तीय जानकारी में 166 करोड़ रुपये का अंतर है। उन्होंने बैंक खातों में पैसा जमा करने का दावा किया है लेकिन वे बैंक जानकारी से मेल नहीं खाते हैं। दिल्ली जल बोर्ड में विभिन्न मदों के तहत 3,753 रुपये का घोटाला हुआ है। 2017-18 से 2022-23 तक उनके द्वारा किए गए कार्यों के सभी विवरण गायब हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह हाय तौबा, हाय अल्लाह है। केजरीवाल ने किया एक नया घोटाला।
#WATCH | Union Minister Meenakashi Lekhi says, "There is a difference of Rs. 166 crores in the financial statements of the bank and Delhi Jal Board. They have claimed to have deposited money in bank accounts but they don't tally in the bank statements... The scam in Delhi Jal… pic.twitter.com/2hOaVLcj7v
— ANI (@ANI) November 18, 2023
मीनाक्षी लेखी बोलीं- दिल्ली में टैंकर माफिया बढ़ें
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उपभोक्ताओं की संख्या (बोर्ड के अंतर्गत) बढ़ गई, मीटर बढ़ गए और खपत बढ़ गई। लेकिन कमाई कम हो गई। एफडीआर भी गायब हो गए। उन्होंने कहा कि तो, ये सारा पैसा कहां चला गया। उन्होंने कहा कि जब शीला दीक्षित की सरकार थी तो वे टैंकर माफिया चिल्लाकर सत्ता में आए थे। वह टैंकर माफिया आज भी पूरी तरह से काम कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि जहां भी उन्होंने पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई है, वहां पानी के टैंकर लोगों से पानी की आपूर्ति करने के लिए 10,000 रुपये वसूलते हैं। लेखी ने कहा कि ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां टैंकर माफिया की ताकत कम नहीं हुई है बल्कि ज्यादा बढ़ गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS