INDIA गठबंधन का भविष्य तय करेगा छह राज्यों की सात सीटों का उपचुनाव, एकजुटता की होगी पहली परीक्षा

Bypolls: चुनाव आयोग ने अगले महीने होने वाले 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर एक दिन यानी 5 सितंबर को ही मतदान होना है। ऐसे में ये उपचुनाव विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के लिए कठिन परीक्षा साबित होने वाली है, क्योंकि इस उपचुनाव में कुछ दल एक दूसरे के आमने-सामने भी होंगे।
सितंबर में त्रिपुरा (2 सीट), केरल (1 सीट), झारखंड (1 सीट), पश्चिम बंगाल (1 सीट), उत्तर प्रदेश (1 सीट) और उत्तराखंड (1 सीट) राज्य में उपचुनाव होना है। इन सभी सीटों पर 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर, 2023 को ही नतीजे सामने आएंगे। इन सात सीटों में चार INDIA गठबंधन की और तीन सीट बीजेपी की हैं।
INDIA गठबंधन के लिए ये उपचुनाव बहुत ही अहम होने वाला है, क्योंकि इस उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन के कई दल एक दूसरे से मुकाबला करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में गठबंधन कितना सफल होगा या कितनी सफर तय कर पाएगा, उसका फैसला ये उपचुनाव ही कर देखा।
उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर विपक्षी गठबंधन एकजुट नजर आ रहा है। यहां समाजवादी पार्टी के मौजूदा विधायक दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल हो गए थे, जो अब भाजपा की टिकट पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ सीट बरकरार रखने के लिए लड़ रहे हैं। वहीं, यूपी में गठबंधन को मजबूती देने और बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस ने सपा का समर्थन देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें:- 'INDIA' के खिलाफ AAP की बगावत! Bihar में लड़ेगी लोकसभा चुनाव, RJD बोली- केजरीवाल भूल गए सिद्धांत
INDIA गठबंधन की सबसे बड़ी परीक्षा पश्चिम बंगाल में देखने को मिलेगी। पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी में बीजेपी विधायक बिष्णु पद रॉय की मृत्यु के बाद उपचुनाव हो रहा है। यहां तृणमूल कांग्रेस INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस और सीपीआई के सामने लड़ेगी। इस सीट पर तृणमूल ने राजवंशी समुदाय से आने वाले निर्मल चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, लोक गायक ईश्वर चंद्र रॉय सीपीआई (एम) के उम्मीदवार हैं, जिन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है।
त्रिपुरा में कांग्रेस फिर से दो सीटों पर सीपीआई (एम) का समर्थन कर रही है। बॉक्सनगर में जहां शमसुल हक की मृत्यु के कारण उपचुनाव हो रहा है। यहां से सीपीआई (एम) ने उनके बेटे और डीवाईएफआई कार्यकर्ता मिजान हुसैन को भाजपा के तोफज्जल हुसैन के खिलाफ मैदान में उतारा है।
वहीं, केरल में कांग्रेस और सीपीआई एक-दूसरे के मुकाबला करते हुए नजर आएगी। केरल के पुथुपल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी की मृत्यु के बाद उपचुनाव हो रहा है। ओमन चांडी 50 वर्षों से इस सीट पर कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे थे। कांग्रेस ने इस सीट पर ओमन चांडी के पुत्र चांडी ओम्मन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सीपीआई (एम) ने युवा नेता जैक सी थॉमस को मैदान में उतारा है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS