Love Jihad: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले -'लव जिहाद से समाज में तनाव पैदा होता है, इसे रोकना चाहिए'

Himanta Biswa : 'लव जिहाद' (Love Jihad) के खिलाफ मुखर रहे असम के मुख्यमंत्री (Assam Chief Minister) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को कहा कि इसे रोका जाना चाहिए क्योंकि यह समाज में तनाव पैदा करता है।आइए जानते हैं, उन्होंने 'लव जिहाद' को रोकने के लिए क्या-क्या कहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा राज्य के पुलिस अधीक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन के बाद बोंगाईगांव में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि वह राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शांति को बरकरार रखना चाहते हैं, लेकिन जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दे तनाव पैदा कर देते हैं।
लड़कियों को जबरन ले जाकर बनाई जा रही वीडियो
सीएम ने कहा कि , 'लव जिहाद' के ज्यादातर मामलों में देखा जाता है कि लड़कियों को जबरन ले जाया जाता है और फिर उनके कुछ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है। उन्होंने कहा, ''हमें यह देखना होगा कि क्या लड़कियों को जबरन दूसरे धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है और दबाव में शादी की जा रही है... हमें ऐसी शादियों को जांच के दायरे में लाना होगा।''
हिंदू-मुस्लिम विवाह को नहीं रजिस्टर्ड कर सकता मुस्लिम मौलवी
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एक काजी (मुस्लिम मौलवी) हिंदू-मुस्लिम विवाह को रजिस्टर्ड नहीं कर सकते। इसी तरह, एक हिंदू पुजारी भी कानूनी तौर पर ऐसा नहीं कर सकते... अगर अलग-अलग धर्मों के लड़के और लड़कियां शादी करना चाहते हैं तो उन्हें विशेष विवाह अधिनियम के तहत बिना धर्म परिवर्तन किए ऐसा करना चाहिए।
माता पिता करें अपने बच्चों का मार्गदर्शन
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों का मार्गदर्शन करें ताकि 'लव जिहाद' जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। क्योंकि हिंदू-मुस्लिम समुदायों में सांस्कृतिक मतभेद होता है। इसलिए दोनों में से किसी एक की लड़कियों को लोगों के साथ तालमेल बिठाने में समस्या पैदा होती है।
तिहरा हत्याकांड था लव जिहाद का मामला
सरमा ने कहा कि सम्मेलन में 'लव जिहाद' के मामलों की जांच को व्यापक बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई। सीएम ने पुलिस से 'लव-जिहाद' के मामलों की जांच के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया विकसित करने को कहा है, जो राज्य में जबरन धर्म परिवर्तन का मूल कारण है। सरमा दावा ने दावा करते हुए कहा कि गोलाघाट में जो तिहरा हत्याकांड हुआ है। जिसमें 25 साल के मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू पत्नी और उसके माता-पिता की हत्या कर दी, वह 'लव जिहाद' का मामला था।
सितंबर में फिर से शुरू होगी बाल विवाह कराने वालों पर कार्रवाई
सीएम ने आगे कहा कि बाल विवाह पर कार्रवाई का दूसरा दौर सितंबर में शुरू किया जाएगा और सम्मेलन में इस मामले पर विस्तार से चर्चा की गई। सरमा ने कहा कि बाल विवाह की घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली है। अधिकांश जिलों में यह नगण्य है, लेकिन ''हमारा लक्ष्य इसे शून्य बनाने का है।''
बाल विवाह और बहुविवाह को करना चाहते हैं बैन
सीएम ने कहा कि ''हम राज्य में बाल विवाह और बहुविवाह दोनों पर पूरी तरह से बैन लगाना चाहते हैं और इसके लिए हम एक कानून लाएंगे जो पुलिस को इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने की अनुमति देगा...बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाना हमारी प्रतिबद्धता है और हम इसे करेंगे।''
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन को लेकर बोले रूस के राष्ट्रपति पुतिन, 'एक अफ्रीकी पहल से शांति...'
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS