कांग्रेस CEC की मीटिंग शुरू, राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ की बची सीटों पर हो सकता है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Congress CEC Meeting: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने के लिए आज यानी बुधवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो रही है। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में एआईसीसी मुख्यालय में हो रही है। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं। बैठक में वरिष्ठ नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सीईसी के सदस्य और संबंधित राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल हैं।
बचे हुए उम्मीदवारों के नाम का हो सकता है ऐलान
कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए 229 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इनमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। वहीं, 16 अक्टूबर को कांग्रेस ने मिजोरम की 40 में से 39 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। बाकि के उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस चर्चा कर रही है। मध्य प्रदेश की 86 और छत्तीसगढ़ की 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है। वहीं, तेलंगाना की बात करें तो यहां 64 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में कांग्रेस इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
13 अक्टूबर को भी हुई थी बैठक
बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) मुख्यालय में मध्य प्रदेश, तेलंगाना विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक की थी। सीईसी की बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को लेकर आश्वस्त दिखे थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
राहुल गांधी बोले कांग्रेस की होगी जीत
राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे शब्दों को याद रखें, कांग्रेस पार्टी तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों के लिए काम करती है। राजस्थान में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा नीति है, कर्नाटक एक अतुलनीय सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है, जबकि छत्तीसगढ़ मजबूत नीतियों के साथ उद्यमियों का समर्थन करता है।
शिवराज चौहान पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
इस दौरान मध्य प्रदेश की शिवराज चौहान सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा था कि हम मध्य प्रदेश में भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा था कांग्रेस पार्टी की 6 गारंटी तेलंगाना में भारी जीत सुनिश्चित करेगी। मिजोरम का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस के पास मिजोरम के लिए एक स्पष्ट योजना है, अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम मिजोरम को एक मॉडल राज्य बनाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Weather Update: मौसम ने ली करवट, दिल्ली समेत मैदानी और पहाड़ी राज्यों में बरसेंगे बादल
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS