Corona New Variant: भारत में कोरोना की फिर दस्तक, चीन के बाद केरल में मिला नया सब वेरिएंट JN.1, क्या बढ़ेगी टेंशन?

Corona New Variant: कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ाने वाला है। केरल में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 (Covid subvariant JN.1) का पहला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, केरल में 79 वर्षीय महिला के नमूने की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया। वहीं, महिला पहले भी कोविड-19 से उबर चुकी है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के वर्तमान में 90 प्रतिशत से अधिक मामले गंभीर नहीं हैं। ऐसे में कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे अपने घर में ही क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में कोरोना का नया सब वेरिएंट जेएन.1 संक्रमण का पता चला था। यह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।
हालांकि, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में पहला मामला आने के बाद यहां मामलों में वृद्धि नहीं हुई है। भारत में जेएन.1 वेरिएंट का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। वहीं, कोविड-19 के सब वेरिएंट जेएन.1 की पहचान पहली बार लक्जमबर्ग में की गई थी। कई देशों फैला यह संक्रमण पिरोलो स्वरूप (बीए.2.86) से संबंधित है।
यह भी पढ़ें :- बड़े अधिकारी के बेटे ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को पीटा फिर कार से कुचला, तस्वीरें शेयर कर महिला बोली- पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के चीफ डॉक्टर एनके अरोड़ा के मुताबिक, यह वेरिएंट नवंबर में रिपोर्ट किया गया था और इस वेरिएंट को अलग कर दिया गया। यह BA.2.86 का एक सब वेरिएंट है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास JN.1 के कुछ मामले हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत में इसको लेकर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर बीमारी की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि कोरोना वायरस से पहले ही भारत में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS