Death due to Lightning: यूपी-बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत

Death due to Lightning: यूपी-बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत
X
बिहार (Bihar) में आकाशीय बिजली (Lightning) का कहर देखने को मिल रहा है। बिहार के 7 जिलों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, यूपी में भी तीन लोगों की मौत हो गई।

Death due to Lightning: बिहार (Bihar) में आकाशीय बिजली (Lightning) का कहर देखने को मिल रहा है। बिहार के 7 जिलों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। बिजली गिरने से बांका में 02, बक्सर में 02, भागलपुर रोहतास में 1, जहानाबाद में 1, औरंगाबाद में एक और जमुई में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिए हैं। वहीं, यूपी में भी तीन लोगों की मौत हो गई।

बिहार में मानसून आते ही आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग झुलस गए है। बिहार के 7 जिलों में ये आकाशीय बिजली गिरी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के प्रति शोक जताया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- पटना में Harivansh ने की Nitish से मुलाकात, Bihar में छिड़ा सियासी घमासान

बिहार में आकाशीय बिजली और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। मौसम विभाग ने भी लोगों को इस दौरान घरों में रहने की अपील की है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी आकाशीय बिजली अपना कहर बरपा रही है। यूपी में बारिश (Rain) के बीच बलिया (Ballia) जिले में आसमानी आफत ने तीन लोगों की जान ले ली। यूपी में शनिवार को बिजली गिरने की घटना हुई थी। इस बात की जानकारी यूपी पुलिस ने दी है। पुलिस ने अनुसार, फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में 55 वर्षीय दद्दन खरवार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story