कांग्रेस ने Dhiraj Sahu से बनाई दूरी, कहा- पार्टी का कोई लेना-देना नहीं, पैसों का हिसाब दें

Congress on Dhiraj Sahu: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 300 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया। कांग्रेस ने इस संबंध में धीरज साहू से दूरी बना ली है। कांग्रेस ने कहा कि सांसद धीरज साहू के बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है। इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पार्टी का सांसद धीरज साहू के बिजनेस से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें यह स्पष्ट भी करना चाहिए, सिर्फ वही बता सकते हैं कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।
सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 9, 2023
The Indian National Congress is…
क्या है मामला
बता दें कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार यानी 6 दिसंबर को छापेमारी की। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 300 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया। आयकर विभाग को यह कैश ओडिशा और झारखंड में मिला। यह सारा कैश अलमारियों में भरा हुआ था। इस छापेमारी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई अलमारियों में नोटों के बंडल ठुसे हुए हैं।
इस छापेमारी का वीडियो शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को वायरल हो गया। वहीं, अलमारियों के अंदर नोटों के बंडलों की गिनती के लिए मशीनें कम पड़ गई। आयकर विभाग को नोटों की गिनती के लिए तीन दर्जन गिनने वाली मशीनें मंगानी पड़ी। यह छापेमारी ओडिशा स्थित डिस्टिलरी समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ थी, झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को इस मामले से जोड़ा गया है। हालांकि, इस संबंध में सांसद ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें :- Mahua Moitra के निष्कासन से मुझे दुख हुआ, कोई खुशी का दिन नहीं', आरोप लगाने वाले Nishikant Dubey की प्रतिक्रिया
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS