Tamil Nadu: तमिलनाडु के एक और मंत्री पर ED की कार्रवाई, भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी

Tamil Nadu: तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी (Senthil Balji) के बाद एक और मंत्री के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है। ईडी (ED) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीएमके नेता और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी (K Ponmudi) और उनके सांसद बेटे गौतम सिगमणि के परिसरों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की राजधानी चेन्नई और विल्लुपुरम में पिता-पुत्र के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, जबकि सत्तारूढ़ द्रमुक ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।
मंत्री और उनके बेटे पर क्या हैं आरोप
72 वर्षीय मंत्री विल्लुपुरम जिले की तिरुक्कोइलुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि उनके 49 वर्षीय बेटे सिगमणि (Gautham Sigamani) कल्लाकुरिची सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य हैं। जब पोनमुडी 2007 से 2011 के बीच राज्य के खनन मंत्री थे, तब उन पर खदान लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के आरोप लगे थे। उन पर आरोप था कि इसमें करीब 28 करोड़ का नुकसान हुआ था।
#WATCH | Enforcement Directorate (ED) officials search Tamil Nadu Higher Education Minister K Ponmudi's residence in Villupuram district. Details awaited. pic.twitter.com/H9bLkYPk7F
— ANI (@ANI) July 17, 2023
मद्रास हाई कोर्ट ने रोक लगाने से मना किया
राज्य पुलिस (State Police) ने मंत्री और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के इन आरोपों की जांच के लिए एक शिकायत दर्ज की थी और सिगमानी द्वारा राहत के लिए याचिका दायर करने के बाद जून में मद्रास हाई कोर्ट (Madras HC) ने इस मामले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने कहा कि यह मानने का आधार है कि याचिकाकर्ता ने अपराध किया है और इसलिए मुकदमे को रोका नहीं जा सकता है।
Also Read: Tamil Nadu: सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी पर लगी रोक, राज्यपाल ने वापस लिया फैसला
स्टालिन विपक्षी बैठक में शामिल होंगे
यह कार्रवाई उस दिन हुई है जब द्रमुक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) बेंगलुरु में कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्ष की बैठक में भाग लेने वाले हैं। तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य केवल डराना है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसका उद्देश्य केवल प्रतिशोध की राजनीति करना है। ईडी ने हाल ही में सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई को केंद्र की डराने-धमकाने की राजनीति बताया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS