Halal Products Ban: यूपी में हलाल वाले खाद्य पदार्थों पर लगा बैन, CM योगी ने दिया आदेश, जानें क्यों बढ़ा ये मुद्दा

Halal Certified Products Ban: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने राज्य में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में योगी सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है। वहीं, सरकार का मानना है कि इससे अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसके अलावा हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर होने वाली अवैध कमाई से आतंकी संगठनों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फंडिंग की जा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री को राज्य में तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया गया है। दरअसल, सरकार को ऐसी शिकायत मिली थी कि कुछ कंपनियां रोजमर्रा की जरूरत के उत्पादों को हलाल सर्टिफाइड कर बेच रही हैं। जिसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
हलाल उत्पाद का क्या मतलब
हलाल प्रमाणित का मतलब है कि उत्पाद इस्लामी कानून के अनुसार स्वीकार किए जाते हैं। हलाल प्रमाणित उत्पाद मुस्लिम उपभोक्ताओं को यह विश्वास दिलाते हैं कि उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्पाद उनकी संस्कृति और मान्यताओं के अनुरूप हैं। दुनिया भर में लगभग 2 अरब मुसलमान हैं, जिनमें से लगभग 4 मिलियन अमेरिका में रहते हैं। हलाल प्रमाणित उत्पाद अमेरिका में बड़े पैमाने पर बेचे जाते हैं और दुनिया भर में भी पहुंचते हैं। अब हलाल की मांग बढ़ने लगी है और भारत में भी हलाल उत्पाद बड़े पैमाने पर बेचे जाते हैं।
क्यों बना ये मुद्दा
राज्य में हलाल सर्टिफिकेट देने वाली कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को बड़ी कार्रवाई करने को कहा। सीएम योगी ने अब हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
क्या है हलाल सर्टिफिकेट
बता दें कि नॉन वेज प्रोडक्ट के लिए हलाल सर्टिफिकेट होता था। 1993 तक सिर्फ मीट प्रोडक्ट्स पर ही हलाल सर्टिफिकेट दिया जाता था, लेकिन बाद में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और दवाओं पर भी इसे लागू किया जाने लगा। कंपनियां अपने उत्पादों को हलाल सर्टिफाइड करा रही हैं, ताकि उनके उत्पादों को इस्लामिक देशों में निर्यात किया जा सके। हलाल खाद्य बाजार वैश्विक खाद्य बाजार का लगभग 19 फीसदी हिस्सा है। हलाल खाद्य पदार्थों से लेकर सौंदर्य प्रसाधनों तक, एक और शब्द है हलाल पर्यटन। इसमें होटल और रेस्टोरेंट शराब नहीं परोसते हैं और उनके रेस्टोरेंट में केवल हलाल-प्रमाणित भोजन ही परोसा जाता है।
यह भी पढ़ें:- Jhansi: UP STF ने एनकाउंटर में ढेर किया 1.25 लाख का इनामी बदमाश, पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपी था राशिद कालिया
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS