हरसिमरत कौर बादल परिचय : शाही खानदान की हरसिमरत कौर बादल के कैबिनेट मंत्री बनने का सफर

हरसिमरत कौर बादल परिचय : शाही खानदान की हरसिमरत कौर बादल के कैबिनेट मंत्री बनने का सफर
X
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के तौर पर अपने उर्जावान तेवरों के लिए जानी जाने वाली शिरोमणि अकाली दल (SAD) की हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। वह किस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगी अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के तौर पर अपने उर्जावान तेवरों के लिए जानी जाने वाली शिरोमणि अकाली दल (SAD) की हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। वह किस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगी अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।

पंजाब के बठिंडा (Bhatinda) से तीन बार की सांसद 53 वर्षीय हरसिमरत एक ऐसे परिवार से संबंध रखती हैं जिसकी जड़ें 18वीं शताब्दी के एक शाही खानदान से जुड़ी हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लंबे समय से सहयोगी रही शिअद लोकसभा में सिर्फ दो सीटें जीत सकी।

संयोग से उनके पति सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने दूसरी सीट जीती है। नई दिल्ली में जन्मीं हरसिमरत का विवाह सुखबीर सिंह बादल से हुआ है जो पार्टी अध्यक्ष हैं और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री भी।

उनके ससुर प्रकाश सिंह बादल चार बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा धारक हैं। कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ 2008 में गैर सरकारी संगठन "नन्हीं छांव" शुरू कर अपने प्रयासों के लिये कौर पहली बार सुर्खियों में आईं।

उन्होंने इसके अगले साल ही अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया और बठिंडा से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा और 1.2 लाख मतों से जीत हासिल की।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story