Weather Update: दिल्ली को मिलेगी जहरीली हवा से राहत, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

Weather Update: दिल्ली को मिलेगी जहरीली हवा से राहत, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
X
पिछले एक हफ्ते से लोग बढ़ते प्रदूषण से परेशान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदूषण से बृहस्पतिवार की शाम हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं 11 और 12 नवंबर को हवा की रफ्तार बढ़ेगी।

Delhi Weather update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह से ही धूंध छाई हुई है। यहां पिछले एक हफ्ते से लोग बढ़ते प्रदूषण से परेशान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदूषण से बृहस्पतिवार की शाम हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं 11 और 12 नवंबर को हवा की रफ्तार बढ़ेगी। ऐसे में दिवाली से पहले प्रदूषण में कमी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में बुधवार को सुबह धूंध छाई रहेगी।दिन में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा शाम को आसमान में बादल छा सकते है। इसके साथ ही आज का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच सकता है।

बृहस्पतिवार को हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दिल्ली के कई हिस्सों में में बृहस्पतिवार की शाम या रात में हल्की बारिश होने के होने के आसार है। इससे प्रदूषण से राहत तो मिलेगी ही। इसके अलावा दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी।

मंगलवार को कितना रहा दिल्ली का तापमान

मंगलवार के राजधानी दिल्ली के तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 31.7 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा।इसके अलावा हवा में नमी का लेवल 98 से 42 प्रतिशत दर्ज किया गया।


ये भी पढ़ें-मैक्सवेल का तूफान, जड़ा दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मैच


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story