India-Canada Visa Services: भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवा फिर की शुरू, केवल इन लोगों को मिलेगी सुविधा

India-Canada Visa Services: भारत और कनाडा के बीच विवाद जारी है। इस बीच भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इसको लेकर आज बुधवार यानी 25 अक्टूबर कनाडा के ओटावा में मौजूद भारत के उच्चायोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
भारत के उच्चायोग ने जारी किया बयान
कनाडा के ओटावा में मौजूद भारत के उच्चायोग (High Commission of India) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट किया। भारत के उच्चायोग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कनाडा में निम्नलिखित श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू कीं, जिसमें प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की श्रेणियों को शामिल किया गया है।
India resumes visa services in Canada for the following categories- Entry visa, Business visa, Medical visa and Conference visa: High Commission of India, Ottawa pic.twitter.com/amUGdXEUjp
— ANI (@ANI) October 25, 2023
उच्चायोग ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई तौर पर वीजा देने पर पहले रोक लगाई गई थी। ऐसे में सुरक्षा स्थिति रिव्यू करने के बाद वीजा सर्विस दोबारा से शुरू की गई है। ये फैसला गुरुवार यानी 26 अक्टूबर से लागू होगा।
बता दें कि 21 सितंबर को अनिश्चित काल के लिए निलंबित किए जाने के एक महीने से अधिक समय बाद सेवाओं की बहाली हुई हैं। हालांकि, ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सभी भारतीय राजनयिकों और कांसुलर अधिकारियों द्वारा सामान्य राजनयिक और कांसुलर कार्यों का संचालन करने के लिए स्थिति अभी भी आदर्श नहीं है।
यह भी पढ़ें:- 'JK में फौज से कुछ नहीं कर सकते... लोगों का भरोसा जीतना होगा', राहुल गांधी से इंटरव्यू में बोले सत्यपाल मलिक
गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत में कनाडा के राजनयिक ज्यादा हैं। ऐसे में हम जल्द ही राजनयिकों को देने वाली छूट वापस लेंगे। उन्होंने कहा था कि संतुलन बनाने की जरूरत है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS