Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद
X
Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। हालांकि, इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पढ़ें रिपोर्ट...

Encounter in Pulwama: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिहाल गांव में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। आज सुबह कश्मीर में तैनात भारतीय सेना की चीन कोर ने कहा कि मुठभेड़ में कम से कम एक आतंकी मारा गया। सुरक्षा बलों की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, सुरक्षा बलों को आशंका है कि इलाके में और भी आतंकी छिपे हुए हैं। इसलिए उनकी तलाश के लिए अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

भारतीय सेना की चीन कोर ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की इंटेलिजेंस टीम ने सेना को सूचना दी कि अरिहाल गांव के न्यू कॉलोनी इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके तुरंत बाद, पुलिस, 44 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने इलाके में छापा मारा। शुरुआत में, बलों को संदेह था कि कम से कम दो आतंकवादी वहां छिपे हुए थे। उनमें से एक को मार गिराया है। वह कश्मीर का मूल निवासी है। दूसरा अभी भी लापता है। हालांकि रात भर चले ऑपरेशन के बाद आशंका जताई जा रही है कि और भी आतंकी हो सकते हैं। इनकी संख्या 10-12 हो सकती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आतंकवादी भाग न सकें, पूरे क्षेत्र को अभी भी बलों द्वारा घेर लिया गया है।

आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़

एक अलग घटना में, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ की टीमों के साथ मिलकर एलईटी-टीआरएफ के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकी सहयोगियों परवेज अहमद डार और शौकत अहमद शेरगुजरी के खुलासे पर टूटीगुंड जंगल से हथियार बरामद किए। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है, मामले में और अधिक गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story