जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने की दूसरी बरसी से पहले आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी समेत 3 घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर से धारा 370 (विशेष राज्य का दर्जा) हटे 5 अगस्त को पूरे दो साल हो जाएंगे। उससे दो दिन पहले ही राजधानी श्रीनगर के खानयार में आतंकवादियों ने एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है। जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 370 हटने की दूसरी बरसी से ठीक पहले श्रीनगर के खानयार में एक राजनीतिक दल के नेता की पुलिस सुरक्षा पार्टी को निशाना बनाया और इस हमले में एक पुलिसकर्मी और 3 स्थानीय लोग घायल हो गए हैं। हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह आतंकी हमला 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के 2 साल पूरे होने से ठीक दो दिन पहले हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी के पेट में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जबकि बीते दिन एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करते हुए अनंतनाग पुलिस ने हमले को टाल दिया था। बीते सोमवार को कुछ लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। इन लोगों के ऊपर आतंकी गतिविधियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूज करने का आरोप है। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी संगठनों में शामिल होने का भी आरोप है। गुप्त सूचना के आधार पर बारामूला से आमिर रियाज लोन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS