INDIA Alliance की मीटिंग से पहले Mamata Banerjee ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

INDIA Alliance की मीटिंग से पहले Mamata Banerjee ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
X
INDIA Alliance Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में इंडिया ब्लॉक मीटिंग से पहले अपने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

INDIA Alliance Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में इंडिया ब्लॉक मीटिंग से पहले अपने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। बता दें कि टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान वह पीएम मोदी समेत अपनी पार्टी के सांसदों से भी मुलाकात करेंगी। वहीं, मंगलवार यानी 19 दिसंबर को विपक्षी INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होंगी।

इंडिया ब्लॉक की बैठक मंगलवार यानी 19 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली है। यह विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक होगी। वहीं, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के नतीजे घोषित होने के बाद यह पहली बैठक होगी।

20 दिसंबर को पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात

वहीं, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को बुधवार यानी 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय भी मिल गया है। वह केंद्र से पश्चिम बंगाल के लंबित फंड के मुद्दे पर चर्चा करने वाली हैं।

पहले 6 दिसंबर को होनी थी बैठक

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने 6 दिसंबर को इंडिया ब्लॉक की बैठक बुलाई थी, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित गठबंधन के शीर्ष नेताओं के फैसले के बाद बैठक को 17 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन की कवायद

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इसके तहत 23 जून को पटना में पहली मीटिंग आयोजित की गई थी। 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी मीटिंग हुई थी। 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक आयोजित की गई थी। जहां इंडिया गठबंधन के नाम पर सभी ने सहमति से फैसला लिया था। इसके साथ ही कोऑर्डिनेशन कमेटी सहित अन्य समितियों का गठन किया गया है और उसकी भी एक मीटिंग हुई है, लेकिन चुनावों के मद्देनजर कोई भी मीटिंग नहीं हुई है और ना ही किसी तरह का कार्य आगे बढ़ा है।

यह भी पढ़ें :- Delhi Liquor Policy Case: ED ने फिर भेजा अरविंद केजरीवाल को नोटिस, पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story