Dhiraj Sahu IT Raid: 'कांग्रेस की डकैती 70 साल से प्रसिद्ध', कैश कांड पर PM Modi का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कैश कांड को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने आज मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिसर से 350 करोड़ से अधिक कैश और लगभग 3 किलो सोने के आभूषण जब्त किए जाने को लेकर हमला बोला है।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भारत में 'मनी हीस्ट' कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती जारी हैं।
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में बीजेपी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो को भी शेयर किया है, जिसमें आईटी विभाग द्वारा बरामद नोटों के ढेर को दिखाया गया है।
In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023
क्या है मामला
बता दें कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार यानी 6 दिसंबर को छापेमारी की। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 350 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया। आयकर विभाग को यह कैश ओडिशा और झारखंड में मिला। यह सारा कैश अलमारियों में भरा हुआ था। इस छापेमारी का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई अलमारियों में नोटों के बंडल ठुसे हुए थे।
इस छापेमारी का वीडियो शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को वायरल हो गया। वहीं, अलमारियों के अंदर नोटों के बंडलों की गिनती के लिए मशीनें कम पड़ गई। आयकर विभाग को नोटों की गिनती के लिए तीन दर्जन गिनने वाली मशीनें मंगानी पड़ी। यह छापेमारी ओडिशा स्थित डिस्टिलरी समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ थी, झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को इस मामले से जोड़ा गया। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में धीरज साहू से दूरी बना ली है।
यह भी पढ़ें :- Parliament Winter Session: 'हमने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ दी', राज्यसभा में बोले अमित शाह
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS