PM Modi On DeepFake Videos: मैं गरबा गीत गा रहा था... पीएम मोदी ने डीपफेक वीडियो पर जताई चिंता

PM Modi On DeepFake Videos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाए गए डीपफेक वीडियो के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की है। शुक्रवार यानी आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में दिवाली मिलन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने दिवाली के दीयों और डीपफेक दीयों को जोड़ा और कहा कि मीडिया को इस संकट के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए और शिक्षित करना चाहिए।
पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हाल ही में एक वीडियो देखा जिसमें मैं गरबा गीत गाते हुए नजर आया। ऐसे कई अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि डीपफेक का मंडराता खतरा एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है और यह समाज में अराजकता का माहौल पैदा कर सकता है। मोदी ने कहा कि उन्होंने चैटजीपीटी टीम से आग्रह किया है कि अगर ऐसे वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे हों तो अलर्ट भेजे जाएं। पीएम ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में, यह जरूरी है कि तकनीक का उपयोग जिम्मेदारी से किया जाए।
#WATCH | PM Modi says, " ...There is a challenge arising because of Artificial Intelligence and deepFake...a big section of our country has no parallel option for verification...people often end up believing in deepfakes and this will go into a direction of a big challenge...we… pic.twitter.com/akT17qGNGO
— ANI (@ANI) November 17, 2023
क्या है ये डीपफेक वीडियो
डीपफेक या सिंथेटिक मीडिया का इस्तेमाल किसी का चेहरा लगाने के लिए किया जाता है जो किसी व्यक्ति की फोटो या वीडियो के समान दिखता है। हाल ही में कुछ ऐसी ही घटनाएं सामने आने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाली कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के डीपफेक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। तभी से तकनीक के दुरुपयोग का चलन शुरू हो गया।
विकसित भारत का संकल्प दोहराया
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत को विकसित भारत बनाने के अपने संकल्प का भी जिक्र किया और कहा कि ये सिर्फ बातें नहीं बल्कि जमीनी हकीकत है। उन्होंने क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा देने की अपनी महत्वाकांक्षी पहल का जिक्र करते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला है। मोदी ने आगे कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत की उपलब्धियों ने लोगों में यह विश्वास पैदा किया है कि देश अब रुकने वाला नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का भी जिक्र किया और कहा कि अब यह राष्ट्रीय पर्व बन गया है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा एक राष्ट्रीय त्योहार बन गया है और यह बहुत खुशी की बात है। बता दें कि नहाय-खाय के साथ 36 घंटे के निर्जला व्रत का महापर्व छठ पूजा आज से शुरू हो गया है। सोमवार को पारण के साथ इस महापर्व का समापन होना है। 19 नवंबर (रविवार) को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि 20 नवंबर (सोमवार) की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन होगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS