PM Modi Telangana Rally: 'नीचे आ जाइए भईया... कोई गिरेगा तो मुझे दुख होगा', पीएम की रैली में खंभों पर चढ़े लोग

PM Modi Telangana Rally: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर रैलियां कर रही हैं। इसके चलते ही आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निर्मल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है। इस दौरान कुछ लोग खंभों पर चढ़ गए। जिन्हें पीएम मोदी देखते ही नीचे उतरने की अपील की।
पीएम ने अपने संबोधन के बीच में कुछ लोगों को खंभों पर चढ़ते हुए देखा, तो उन्होंने कहा कि नीचे आ जाइए दोस्तों, आप में से कोई गिर गया तो मुझे दुख होगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इतनी भीड़ है मैं जानता हूं आप लोग मुझे देख नहीं पा रहे होंगे। आपका प्यार मेरे सर आंखों पर, लेकिन आप नीचे आ जाइए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi requests people who climbed the towers to come down during his speech at a public rally in Nirmal, Telangana. pic.twitter.com/GOeDFTo6sp
— ANI (@ANI) November 26, 2023
इससे पहले भी हुई ऐसी घटना
बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में 11 नवंबर को पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान भी एक हैरान करने वाली घटना सामने आई थी। दरअसल, पीएम जब रैली को संबोधित कर रहे थे, तो एक लड़की अचानक लाइट के लिए लगाए गए खंभे पर चढ़ गई। पीएम मोदी ने लड़की को खंभे पर चढ़ते देखा, तो उसे तुरंत नीचे उतरने की अपील की। इसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी सरकार की प्राथमिकता गरीबों का कल्याण करना है। इस बीच ही लड़की खंभे पर चढ़ गई। पीएम मोदी ने लड़की से कहा था कि बेटी मैं आपकी बात सुनूंगा, नीचे उतर जाओ। बेटी नीचे आ जाओ ये ठीक नहीं है। दरअसल, लड़की प्रधानमंत्री से बात करना चाहती थी। पीएम मोदी ने भी उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लड़की नीचे उतर आई। इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS