Surat Diamond Bourse: पीएम मोदी आज करेंगे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

Surat Diamond Burse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हब सूरत डायमंड बर्से का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के गुजरात दौरे को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
दरअसल, पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर सूरत डायमंड बर्से के बारे में बताया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कल सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया जाएगा। यह हीरा उद्योग के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा। 'सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस', आभूषण मॉल और सुविधा अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट, एक्सचेंज के महत्वपूर्ण हिस्से होंगे।
आइये जानते हैं Surat Diamond Burse से जुड़ी बातें
-जानकारी के मुताबिक, यह इमारत सूरत के पास खजोद गांव में स्थित है। इसे करीब 3,400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह 35.54 एकड़ भूमि पर निर्मित है। सूरत डायमंड बर्से दुनिया का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट कार्यालय केंद्र है।
- इस इमारत ने पेंटागन को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां पिछले 80 सालों से अब तक दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत स्थित थी।
- डायमंड बोर्स कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों का वैश्विक केंद्र बनने के लिए तैयार है।
-इस इमारत में 175 देशों के 4,200 व्यापारियों को रखने की क्षमता है जो पॉलिश किए गए हीरे खरीदने के लिए सूरत आएंगे।
- इसके जरिए दुनिया के कोने-कोने से हीरा खरीदने वालों को सूरत में व्यापार करने का वैश्विक मंच मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Parliament Security Breach: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सभी सांसदों को पत्र
#WATCH | Gujarat: Preparations underway in Surat ahead of Prime Minister Modi's visit on 17th December (15/12)
— ANI (@ANI) December 15, 2023
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the newly-built Surat Diamond Bourse (SDB) building, part of the Diamond Research and Mercantile (DREAM) City and the newly… pic.twitter.com/sXowLNkFJv
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS