Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी, अब तक 10 लोगों की मौत, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में बारिश का कहर लगातार जारी है। यहां पिछले दो दिनों में दक्षिणी जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। इसकी पुष्टि मुख्य सचिव शिव दास मीना ने की है। फिलहाल, जिन स्थानों पर लोग फंसे हुए है। उन्हें बाहर निकालने का काम जारी है। वहीं कई जिलों के स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश की वजह से तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में दस लोगों की मौत हो गई है। इनमें से कुछ की जान दीवार गिरने से गई है, तो कई लोगों की मौत बिजली का करंट लगने की वजह से हुई है। तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों, विशेष रूप से तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। जिसकी वजह से यहां बाढ़ आ गई है। भारी बारिश को देखते हुए तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसी तरह से थुथुकुडी जिले के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश की वजह से बुधवार को ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। दक्षिण रेलवे ने रद्द ट्रेनों की सूची जारी भी की है। नागरकोइल-कन्याकुमारी एक्सप्रेस स्पेशल और नागरकोइल-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस स्पेशल पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। कई इलाके बाढ़ की चपेट में है। जहां राहत-बचाव का कार्य जारी है।
तमिलनाडु के सीएम ने पीएम मोदी से की मुलाकात
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मिचौंग तूफान और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर पीएम से बात की। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और आपदा राहत कोष प्रदान करने का भी अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि दक्षिणी जिलों में भारी बारिश से जो नुकसान हुआ, वह 100 साल के इतिहास में नहीं देखा गया।
ये भी पढें- Maratha Reservation: CM एकनाथ शिंदे ने किया ऐलान
Tags
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS