तमिलनाडु: चेन्नई में बाइक सवार दो लोगों ने की डीएमके कार्यकर्ता की हत्या, जानें पूरा मामला

तमिलनाडु: चेन्नई में बाइक सवार दो लोगों ने की डीएमके कार्यकर्ता की हत्या, जानें पूरा मामला
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव से पहले द्रमुक में शामिल हुए 38 वर्षीय मदन एक दोस्त से मिलने के लिए पैदल जा रहे थे।

तमिलनाडु निकाय चुनाव (Tamil Nadu civic elections) के एक दिन बाद चेन्नई (Chennai) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) में द्रमुक के एक पदाधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार को मदन (Madan) ने गांधी नगर में द्रमुक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। कार्यक्रम के बाद मदन वहां से चले गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव से पहले द्रमुक में शामिल हुए 38 वर्षीय मदन एक दोस्त से मिलने के लिए पैदल जा रहे थे। तभी रात 10 बजे पल्लवन सलाई पर मुनरो की प्रतिमा के पास बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया।

कुछ चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने मदन पर कुल्हाड़ी से हमला किया और भाग गए। अधिकारी ने कहा कि मदन को कई चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने राजनीतिक दुश्मनी से इनकार करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि हत्या पिछली दुश्मनी के कारण हो सकती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें आरोपियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story