Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तीन हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, पुलिसकर्मी पर किया था हमला

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तीन हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, पुलिसकर्मी पर किया था हमला
X
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके से सुरक्षाकर्मियों ने तीन 'हाइब्रिड' आतंकबादियों की गिरफ्तार किया है।

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके से सुरक्षाकर्मियों ने तीन 'हाइब्रिड' आतंकबादियों की गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी खुद अधिकारियों ने दी है। बता दें कि ये तीनों आतंकवादी पिछले सप्ताह एक पुलिसकर्मी पर हुए हमले में शामिल थे।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) आर. आर. स्वैन ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को कांस्टेबल मोहम्मद हफीजचक जब घर लौट रहे थे, तो बेमिना इलाके में उन्हें निशाना बनाकर हमला किया गया था। डीजीपी ने खुलासा किया कि यह साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अर्जुमंद उर्फ ​​हमजा बुरहान ने रची थी, जिसने हमले को अंजाम देने के लिए स्थानीय मास्टरमाइंड दानिश अहमद मल्ला के साथ सहयोग किया था।

उन्होंने बताया कि हमले में कांस्टेबल चक बच गए थे। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इम्तियाज खांडे और मेहनान खान के रूप में की गई है, जिन्हें 'हाइब्रिड' माना जाता है। बता दें कि हाइब्रिड आतंकवादी वे होते हैं, जो हमले करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं। जिनका पहले कोई रिकोर्ड नहीं होता।

उन्होंने आगे बताया कि मल्ला ने खांडे और खान को भर्ती किया, जिन्होंने हमले को अंजाम देने से पहले कई दिनों तक पुलिसकर्मी पर नजर रखी। उन्होंने कहा कि हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार एक तुर्की पिस्तौल कैनिक टीपी9 था। जिसे बरामद कर लिया गया है।

वहीं, पूछताछ में गिरफ्तार आतंकवादियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने टारगेट की एक सूची तैयार की थी, जिसमें मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था, लेकिन इसमें गैर-पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें :- Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story