Kiss Day Shayari 2019: किस करने से पहले गर्लफ्रेंड को सुना दें ये शायरी, आपको समा लेगी बाहों में..

Kiss Day Shayari 2019: किस करने से पहले गर्लफ्रेंड को सुना दें ये शायरी, आपको समा लेगी बाहों में..
X
Kiss Day Shayari 2019 किस डे शायरी 2019: वैलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week 2019) के सात वे दिन 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है। किस डे पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) एक-दूसरे को किस करते हैं। किस डे का दिन बहुत रोमांटिक दिन होता है।

Happy Valentine Day 2019

Kiss Day Shayari 2019 किस डे शायरी 2019: वैलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week 2019) के सात वे दिन 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है। किस डे पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) एक-दूसरे को किस करते हैं। किस डे का दिन बहुत रोमांटिक दिन होता है। हर हर साल 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है इस बार यह बुधवार को है। वैसे किस डे जिस हफ्ते में पड़ता है अंग्रेजी में लोग उसे वैलेंटाइन (Valentine Day) वीक के नाम से भी जाना जाता है। किस डे पर हम शायरी बता रहे हैं जिसे आप ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), व्हाट्सएप (Whatsapp) और एसएमएस (SMS) के जरिए शेयर कर अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसके लिए अलावा आप किस डे की शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस (Kiss Day Whatsapp Status) पर भी लगा सकते हैं।

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

मुझे बाहों में बिखर जाने दो,

अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो,

दिल मचलता है और सांस रूकती है,

अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

किस किस की महफिल में,

किस किस ने किस किस को किस किया,

एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,

एक आप है जिसने हर किस को मिस किया..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,

सपना ये मेरा कितना सुहाना है,

बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,

उन्हे अपने होंठों से उठाना है..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

उसके होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ,

एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,

दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

मेरे प्यार का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खज़ाना भी है,

इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,

और आज तो मांगने का बहाना भी है..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,

खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा,

भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना,

अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

तलवार का ज़ख्म दवा से ठीक हो जाता है,

मगर जुबान का जख्म किसी दवा से ठीक नहीं होता,

सिर्फ kissing से ठीक होता है..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

जब आती है याद तुम्हारी,

तो कर के आंखें बंद,

तुम्हे miss कर लेते हैं,

मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती,

इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं..

Kiss Day Shayari किस डे शायरी

उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,

वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुजरते है..

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story