3 पौधे बदल देंगे आपका भाग्य, आपके पास होगा बंगला, गाड़ी, बैंक बैलेंस, जानें किस दिशा में लगाएं

3 lucky plants
X
3 lucky plants vastu tips
5 Lucky Plants : वास्तु शास्त्र में कई पौधों को बेहद लकी और चमत्कारी बताया गया है, इन्हें घर में लगाने से सुख समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

(रुचि राजपूत)

5 Lucky Plants for Home : घर में पौधे लगाना न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, बल्कि घर का वातावरण भी शुद्ध रखते हैं और आपके सौभाग्य का प्रतीक भी हो सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर इन पांच पौधों को सही दिशा में लगाया जाए तो आपको जीवन भर किसी भी चीज की कमी नहीं हो सकती आइए जानते हैं प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित धर्मेंद्र दुबे से उन पांच खास पौधों के बारे में साथ ही जानेंगे उन्हें रखने की सही दिशा।

1. मीठा नीम या कड़ी पत्ता
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में मीठा नीम या कड़ी पत्ता लगा होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मकता समाप्त हो जाती है। मीठा नीम घर में लगाना बेहद शुभ होता है इसे लगाने से आपको जीवन में कई अवसर प्राप्त होते हैं। इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाने से आपके व्यापार और नौकरी में दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की होने लगती है।

2. क्रासुला प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में क्रासुला प्लांट लगाना बेहद शुभ होता है। इसे मनी ट्री भी कहा जाता है। यह पैसों को चुंबक की तरह अपनी ओर आकर्षित करता है। इस पौधे को आप घर की उत्तर दिशा में लगाते हैं तो आपको जीवन भर आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता, इससे आपको दौलत, शोहरत सब चीज प्राप्त होती है।

3. स्नेक प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपके पैसे में दिन-ब-दिन वृद्धि होती जाए और आपको हर तरह के सुख प्राप्त हों तो अपने घर की पूर्व, दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा में स्नेक प्लांट जरूर लगाएं। स्नेक प्लांट घर में शुभता लाता है, आर्थिक तंगी दूर करता है और परिजनों के बीच प्यार बढ़ाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story