Neem Karoli Baba Ke Upay: 20वीं सदी के महान संत रहे 'नीम करोली बाबा' के अनुयायी दुनियाभर में मौजूद है। उन्हें विचारों और आदर्शों पर चलकर हजारों लोग अपने जीवन को समृद्ध बना चुके है और कई बनाने में लगे है। बाबा के अनुयायी उन्हें ईश्वर का दूत मानकर पूजा करते है। नीम करोली बाबा भले ही इस धरती पर आज स्वयं मौजूद नहीं, लेकिन उनके विचार और आदर्श आज भी लोगों को प्रेरणा दे रहे है। उन्हीं में शामिल है धनवान बनने के उपाय। जी हां ,नीम करोली बाबा के मुताबिक, धन का सही इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति ही धनवान बनता है। चलिए आपको बताते है नीम करोली बाबा का वो उपाय।
नीम करोली बाबा के मुताबिक, यदि आप समर्थ है और आपके पास अच्छा-ख़ासा पैसा है, तो उसे जरूरतमंदों की मदद में खर्च करना चाहिए। धन को जमा रखने से वह एक दिन पूरी तरह खत्म होने लगता है। इसलिए धन का वितरण भी आवश्यक है, लेकिन सुनियोजित तरीके से। फिजूल खर्चे गरीबी लाते हैं।
धनवान बनने के उपाय
(Amir Banne Ka Upay)
- - प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर हथेलियों के अग्र भाग का दर्शन करें।
- - इसके पश्चात स्नान करें और स्वच्छ कपड़े धारण करें।
- - अब घर के मंदिर में जाकर अपने इष्ट देव का स्मरण करें।
- - इस दौरान संभव हो तो करीब एक घंटे तक किसी से बातचीत न करें।
- - इसके पश्चात भोजन करें तो उसका एक अंश गौ माता को अर्पित करें।
- - नीम करोली बाबा के मुताबिक, ऐसा करने से भगवान शीघ्र धनवर्षा करते है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।