घर के बाहर जरूर बनवाएं देहरी, राहू के प्रकोप से मिलती है मुक्ति, कई समस्याओं से मिलता है छुटकारा

Dehri Puja
X
Dehri pujan se labh
बिना देहरी का दरवाजा अच्छा नहीं लगता है, सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र में देहरी का विशेष महत्व है. देहरी हमारे पास निगेटिव एनर्जी को आने से रोकती है।

(रुचि राजपूत)

Dehri Puja : वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर का निर्माण करते समय उसमें देहरी जरूर बनानी चाहिए। घर का मुख्य दरवाजा बिना देहरी के नहीं होना चाहिए, इसे अशुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में देहरी नहीं होती है वहां सीधे निगेटिव एनर्जी की एंट्री होती है। हरदा के रहने वाले पंडित एवं ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे के अनुसार, देहरी वाले घर में देहरी का मुख्य काम होता है कि वह निगेटिव एनर्जी को घर के बाहर ही रोक देती है, उस घर में केवल पॉजिटिव एनर्जी ही जाती है। यही कारण है कि हिन्दू धर्म में देहरी की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं देहरी पूजा क्यों जरूरी होती है।

पंडित धर्मेंद्र दुबे के अनुसार, शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अपने घर की चौखट या फिर देहरी की पूजा एक बार जरूर करनी चाहिए। अगर आप रोजना कर सकते हैं तो यह भी अच्छा है अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो साल में एक बार या फिर किसी त्योहार में ऐसा जरूर करें।

ज्योतिष के अनुसार, देहरी में राहु का वास होता है। देहरी की पूजा की जाती है तो राहु का प्रभाव कमजोर हो जाता है और घर में केवल पॉजिटिव एनर्जी आती है। इसके साथ ही देहरी को मां लक्ष्मी के आगमन का द्वार भी कहा जाता है।

देहरी पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसके साथ ही आपके जीवन में कई तरह की खुशियां भी आती हैं। घर में शादी का त्योहार हो या फिर किसी तरह का कोई फंक्शन सबसे पहले देहरी को सजाया जाता है। दिवाली के मौके पर देहरी पर दीपक जलाया जाता है और देहरी के पास रंगोली भी इसी कारण से बनाई जाती है। अपनी देहरी को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story