Janwaro Ko Bhojan Karvane Ke Fayde: सनातन धर्म में बेजुबान जानवरों की सेवा करना भी धर्म का कार्य माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जानवरों को भोजन करवाने से जातकों के घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है। साथ ही निजी जीवन में सफलताओं के द्वार प्रशस्त होते है। बताया जाता है कि, जानवरों की सेवा से देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है, जो जीवन से सभी परेशानियों को दूर करने के लिए काफी होता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बता रहे है, किस जानवर को क्या भोजन करवाने से किस तरह से और क्या लाभ मिलता है। चलिए जानते है विस्तार से-
जानवरों को भोजन कराने के शुभ फल
गाय को भोजन करवाने का फायदा
(Gaay Ko Bhojan Karvane Se Labh)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गाय को भोजन करवाने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही उसके पारिवारिक बंधन मजबूत होते है।
कुत्ते को भोजन करवाने का फायदा
(Kutte Ko Bhojan Karvane Se Labh)
ज्योतिष के मुताबिक, कुत्ते को भोजन करवाने से भैरव महाराज की कृपा प्राप्त होती है। इससे दुश्मनों का डर कम होता है और अकेलापन दूर होता है।
कछुए को भोजन करवाने का फायदा
(Kachuye Ko Bhojan Karvane Se Labh)
ज्योतिष के मुताबिक, कछुए को प्रतिदिन दाना, ब्रेड, आटे की छोटी गोलियां खिलाएं। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है और ग्रहों के अशुभ दोष शुभ होते है।
कौए को भोजन कराने का फायदा
(Kauye Ko Bhojan Karvane Se Labh)
ज्योतिष के मुताबिक, कौए को भोजन कराने से पितृ प्रसन्न होते हैं। साथ ही आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ने लगती है और जीवन कष्टों से मुक्ति मिलती है।
चींटियों को भोजन कराने का फायदा
(Cheetiyo Ko Bhojan Karvane Se Labh)
ज्योतिष के मुताबिक, चींटियों को चीनी और आटे की गोलियां खिलाना शुभ होता है। इससे राहु के प्रकोप से रक्षा होती है। साथ ही कर्ज़ से मुक्ति मिलती है।
हाथी को भोजन कराने का फायदा
(Hathi Ko Bhojan Karvane Se Labh)
ज्योतिष के मुताबिक, हाथी को उसका मनपसंद भोजन करवाने से जातक को जीवन के सभी दुखों और पापों से मुक्ति मिलती है। सेहत भी तंदरुस्त होती है।
बंदरों को भोजन कराने का फायदा
(Bandaro Ko Bhojan Karvane Se Labh)
ज्योतिष के मुताबिक, मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ चना खिलाना शुभ होता है। ऐसा करने से शत्रुओं का नाश होता है और दुर्घटना से मुक्ति होती है।
चिड़ियों को भोजन कराने का फायदा
(Chidiyo Ko Bhojan Karvane Se Labh)
ज्योतिष के मुताबिक, चिड़ियों को भोजन कराने से जातक को बुद्धि व धन की प्राप्ति होती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।