Benifit of Hakik Gemstone: हकीक रत्न पहनने के चमत्कारी फायदे, शनि, राहु और केतु दोष से मिल सकती है मुक्ति
Benifit of Hakik Gemstone: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हकीक रत्न पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से शनि, राहु और केतु दोष से मुक्ति मिल सकती है।;
By : Sudhir Singh
Update: 2025-01-11 10:23 GMT

Benifit of Hakik Gemstone: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और दोषों की अशुभता से बचने के लिये तमाम उपाय बताये गये हैं। दान, जाप, हवन आदि उपाय के साथ साथ रत्न भी बताये गये हैं। कुछ राशि रत्न ऐसे हैं जो काफी चमत्कारिक परिणाम देते हैं। ऐसा ही एक रत्न है हकीक, इसको धारण करने के बाद हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। करियर, बिजनेस, शादी, शिक्षा, शनि दोष आदि से तुरंत राहत मिल जाती है। इस पत्थर को अगेट भी कहा जाता है। बता रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित।
ये भी पढ़ें: क्या आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता? करें ये अचूक उपाय; मिलेंगे शानदार परिणाम
हकीक पहनने के लाभ
- अधिक मेहनत और प्रयासों के पश्चात भी यदि आपके जीवन में धन से संबंधित समस्याएं बनी रहती हैं तो आपको हकीक पत्थर अवश्य धारण करना चाहिए। हकीक पत्थर को श्रद्धा और विश्वास के साथ मां लक्ष्मी को अर्पित कर धारण करने से समस्त प्रकार की आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती है। इसका प्रभाव अति शीघ्र देखने को मिलता है।
- जो छात्र किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अपने ऊपर आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए हकीकत को अंगूठी अथवा ब्रेसलेट लॉकेट आदि में धारण करना चाहिए। इस पत्थर को धारण करने के बाद आपके अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है।
- कारोबार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भी हकीक पत्थर को अत्यंत प्रभावशाली पत्थर माना गया है। दुकान शोरूम अथवा अपने ऑफिस में हकीक पत्थर को मुख्य द्वार की चौखट से बांध देने से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और व्यवसाय में अनंत लाभ की प्राप्ति होती है। इस पत्थर को अपने गुल्लक में भी रख सकते हैं।
- किसी विशेष कार्य की सफलता के लिए 11 हकीक पत्थर को किसी मंदिर में जाकर चढ़ा देने से आपका कार्य पूरा हो जाता है। कार्य में आने वाली सभी अडचनें दूर हो जाती हैं।
- हकीकत में को धारण करने से सभी प्रकार के मानसिक तनाव शारीरिक रोग एवं कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। अनिद्रा से संबंधित समस्या दूर होती है। शनि, राहु एवं केतु के सभी दोष दूर हो जाते हैं।