Logo
किसी भी पूजा में सुपारी का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाता है। सुपारी को भगवान गणेश का रूप माना जाता है। वहीं, सुपारी धन का भी प्रतीक है। ऐसे में जानते हैं कि क्या लॉकर में सुपारी रखना सही है।

(रुचि राजपूत)

Locker me Puja ki Supari ka Mahatva : फिल्मों में आपने अक्सर देखा होगा कि लाला का किरदार निभाने वाले कलाकार तिजोरी की पूजा करते हैं। तिजोरी वह स्थान हैं जहां मनुष्य अपनी कमाई की बचत को सुरक्षित रखता है। तिजोरी में धन रखने से जुड़े कुछ नियम भी हैं। अगर आप भी अपनी कमाई को तिजोरी में रखते हैं तो आपको यहां धन रखने के कुछ नियमों को जानना बहुत जरूरी है। तिजोरी से जुड़े वास्तु एवं ज्योतिष नियमों का पालन करना चाहिए। हरदा के रहने वाले पंडित एवं ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि तिजोरी में कुछ चीजों को रखने से धन लाभ होता है। 

तिजोरी में सुपारी रखना शुभ
ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे ने तिजोरी में सुपारी रखने के महत्व को विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया कि तिजोरी में सुपारी रखना शुभ होता या फिर अशुभ। जानिए क्या है तिजोरी से जुड़ा रहस्य। 

गणेश और धन का प्रतीक है सुपारी
ज्योतिषी के अनुसार, तिजोरी धन रखने का स्थान है। तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास होता है। वहीं, सुपारी भगवान गणेश का प्रतीक है। इसके साथ ही सुपारी धन की सूचक होती है। ऐसा कहा गया है कि जहां आप अपना धन रखते हैं वहां सुपारी अनिवार्य रूप से रखना चाहिए। सुपारी मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश के वास को भी दर्शाती है।

तिजोरी में सुपारी रखने के क्या फायदे
एक बड़ा सवाल है कि अगर सुपारी रखनी चाहिए तो कैसी सुपाड़ी तिजोरी में रखी जाए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तिजोरी में 1 या 5 सुपारी रख सकते हैं। रखने से पहले सुपारी को लाल चंदन, हल्दी और अक्षत अर्पित करें। इस बात का ध्यान रखें कि सुपारी हमेशा पान के पत्ते में रखी जानी चाहिए। पान के पत्ते में सुपारी रखने के बाद आप उसको कलावा भी बांध सकते हैं। कहते हैं कि तिजोरी में सुपारी रखने से धन लाभ होगा और धन में वृद्धि होती है।

5379487