Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा बता गए ये 5 बातें, जो सफल करियर की कुंजी मानी जाती हैं

महान संत और विचारक रहे नीम करोली बाबा के अनुयायियों की संख्या न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी है। देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां बाबा के समाधि स्थल पर उनका आशीर्वाद;

By :  Desk
Update:2025-01-07 07:11 IST
जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंच चुके लोग भी बाबा नीम करोली की सीखों पर अमल करते है।Career Success Ke Liye Neem Karoli Baba Ke Upay
  • whatsapp icon

Neem Karoli Baba Updesh: महान संत और विचारक रहे नीम करोली बाबा के अनुयायियों की संख्या न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी है। देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां बाबा के समाधि स्थल पर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचती है, जिनमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और फेमस क्रिकेटर विराट कोहली का भी नाम शामिल है। अपने जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंच चुके लोग भी बाबा नीम करोली की सीखों पर अमल करते है। करियर में तरक्की के लिए नीम करोली बाबा ने 5 ऐसे सीखें जनमानस को दी है, जिन्हें हर किसी को अपनाना चाहिए। जानते है नीम करोली बाबा की उन 5 सीखों के बारे में- 

करियर में सफलता के लिए नीम करोली बाबा की 5 सीख
(5 lessons from Neem Karoli Baba for success in career) 

  • - नीम करोली बाबा के मुताबिक, व्यक्ति को अपने अहंकार का त्याग करना चाहिए। एक अहंकार ही है, जिसकी वजह से उसे विनाश देखना पड़ता है। 
  • - नीम करोली बाबा कहते है कि, व्यक्ति को किसी भी चीज को लेकर अधिक चिंतित नहीं रहना चाहिए। व्यक्ति को अपनी सभी चिंताएं ईश्वर पर छोड़ देनी चाहिए। उसे सिर्फ अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए। अगर वह ऐसा करेंगे तो इसका परिणाम भी अच्छा मिलेगा। 
  • - नीम करोली बाबा का मानना था कि, व्यक्ति अपनी पसंद की हर चीज को पाना चाहता है। लेकिन उसे इस बात का ज्ञान होना आवश्यक है कि, वह हर चीज जो वो चाहता है, जरुरी नहीं कि वह उसे मिल जाए। इसलिए व्यक्ति को कोई भी कर्म करने से पहले उसकी सफलता और असफलता नहीं सोचनी चाहिए। 
  • - नीम करोली बाबा के अनुसार, किसी परेशानी को सामने देखकर घबराना नहीं चाहिए। व्यक्ति को अपनी समस्या के हर बिंदु पर विचार कर उसके समाधान खोजने चाहिए। ऐसा कर न सिर्फ उपाय मिलेगा अबलकी उसका समाधान भी शीघ्र ही मिलेगा। 
  • - नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को अपनी हर छोटी-छोटी ख़ुशी में खुश रहना सीखना चाहिए। साथ ही बड़े सपने देखकर उनका लक्ष्य तय करें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News