Logo
Chaitra Navratri 2025: ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम ने बताया कि हाथी पर मां आ रही है और विदाई भी हो रही है जिसको बेहद ही शुभ माना जाता है।

डां मनीष गौतम, Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व माना जाता है नवरात्र का यह विशेष पर्व मां दुर्गा को भक्तगण समर्पित करते हैं मान्यता यह भी है कि नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा की पूरी तरह से पूजा उपासना करने से बहुत ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है

नवरात्र का महत्व
इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ ही शुरू हो रही है मां शारदा ज्योतिष पीठ के ज्योतिषाचार्य  डॉक्टर मनीष गौतम के अनुसार, नवरात्रि की शुरुआत इस बार रेवती नक्षत्र और इंद्र योग के सहयोग से हो रही है रविवार को नवरात्र होने के कारण मां दुर्गा का आगमन हाथी के सवारी के साथ हो रहा है इस वर्ष नवरात्र नौ दिनों की जगह 8 ही दिनों की है।

6 अप्रैल रविवार को अष्टमी और साथ में ही नवमी तिथि एक साथ पड़ेगी रविवार को होने के कारण इस वर्ष माता की विदाई भी हाथी पर ही हो रही है ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मनीष गौतम ने बताया कि हाथी पर मां आ रही है और विदाई भी हो रही है जिसको बेहद ही शुभ माना जाता है यह देश की उन्नति आर्थिक प्रकृति की द्योतक है सुख समृद्धि में लोगों की बढ़ोतरी का प्रतीक भी इसे समझा जा रहा है।

Chaitra Navratri 2025
 

इन उपायों से करें माँ को प्रसन्न
वैसे तो साल में चार नवरात्रि होती हैं दो गुप्त नवरात्रि एवं दो नवरात्रि चैत्र नवरात्रि एवं वासंतिक नवरात्र का विशेष महत्व होता है 

  1. नवरात्रि के नौ दिनों में कन्या पूजन करें
  2. दुर्गा सप्तशती का पाठ घर में कराएं
  3. यथासंभव 9 दिनों तक व्रत करें
  4. अपने कुलदेवी की विशेष पूजा अर्चना करे
  5. घर में माता का हवन पूजन कराएं

जो भी व्यक्ति इन सब उपायों को करता है उसे निश्चित ही माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है एवं साल भर उसे किसी भी प्रकार के कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता

5379487