Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए नए हाई-टेक मॉड्यूलर टॉयलेट और मोबाइल मॉड्यूलर टॉयलेट की शुरुआत की गई है। चारधाम यात्रा के लिए मौजूदा परिवहन किराया बरकरार रहेगा। जीएसटी और आईआरसीटीसी शुल्क को छोड़कर विभिन्न गंतव्यों से हेलीकॉप्टर सेवा दरें तय कर दी गई हैं। 

बद्रीनाथ धाम 12 मई तो अन्य तीन धाम 10 मई को खुलेंगे
चारधाम यात्रा में श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जाते हैं। भक्तों के लिए यह यात्रा बहुत महत्व रखती है। 10 मई को केदारनाथ धाम के साथ ही यमुनोत्री, गंगोत्री धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे। 

तीर्थयात्रा यमुनोत्री से शुरू होकर गंगोत्री तक चलती है। फिर श्रद्धालु केदारनाथ और दक्षिणावर्त मार्ग का अनुसरण करते हुए बद्रीनाथ जाते हैं। ऊंचाई पर स्थित ये मंदिर हर साल लगभग छह महीने के लिए बंद रहते हैं। गर्मियों में अप्रैल या मई में धाम के कपाट खुलते हैं और सर्दी आते ही अक्टूबर या नवंबर में बंद हो जाते हैं।

धाम कब खुलेंगे धाम
यमनोत्री 10 मई
गंगोत्री 10 मई
केदारनाथ 10 मई
बद्रीनाथ 12 मई
बद्रीनाथ धाम।

इस लिंक पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
चार धाम यात्रा 2024 के लिए श्रद्धालु पंजीकरण करा रहे हैं। यदि आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है तो registrationandtouristcare.uk.gov.in. पर जाकर कर सकते हैं। चारों धामों और हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 18,73,242 पहुंच गया है। यह आंकड़े 15 अप्रैल से 2 मई तक के हैं। सबसे ज्यादा 6,51,193 लोगों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है।  

उत्तराखंड पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, तीर्थयात्री हवाई और सड़क मार्ग से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। कुछ भक्त दो की धाम यात्रा करना चुनते हैं, जिसमें केवल दो मंदिरों- केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा शामिल है। 

हवाई सेवाएं कैसे बुक करें
गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने तीर्थयात्रियों को हेली सेवाओं से जुड़ी धोखाधड़ी और काला बाजारी योजनाओं से बचने के लिए केवल आधिकारिक आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने की सलाह दी है।

उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। इस साल 1,495 वाहनों की क्षमता वाले 20 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जबकि पिछले वर्ष केवल 9 क्षेत्र थे, और पार्किंग की निगरानी के लिए एक ऐप का उपयोग किया जाएगा।

हेलीकाप्टर सेवा किराया
नागरिक उड्डयन विभाग गौचर से बद्रीनाथ तक एक तरफ का किराया 3,970 रुपये पर हेली-परिवहन सेवा शुरू कर रहा है। इन रुपयों में हेली उड़ानों की बुकिंग के लिए जीएसटी या आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क शामिल नहीं है, जिसका भुगतान अलग से किया जाना चाहिए।

इस बीच, चार धाम यात्रा के पहले 15 दिनों के दौरान वीवीआईपी दर्शन सभी चार धामों तक सीमित रहेंगे। यात्रा मार्गों पर स्वच्छता बढ़ाने के लिए 700 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, चार नए हाई-टेक मॉड्यूलर टॉयलेट और इतनी ही संख्या में नए मोबाइल मॉड्यूलर टॉयलेट स्थापित किए गए हैं। यदि कोई समस्या आती है, तो पर्यटक सहायता के लिए 112 पर कॉल कर सकते हैं।

इस साल की चार धाम यात्रा पहले की तरह ही किराए के साथ आगे बढ़ेगी, क्योंकि परिवहन विभाग ने बस और टैक्सी किराया बढ़ाने के ट्रांसपोर्टरों के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।

हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए कितना किराया

गोविंदघाट से गौचर: 3,970 रुपए

गौचर से गोविंदघाट: 3,960 रुपए

गौचर से बद्रीनाथ: 3,960 रुपए

बद्रीनाथ से गौचर: 3,960 रुपए

बद्रीनाथ से गोविंदघाट: 1,320 रुपए

गोविंदघाट से बद्रीनाथ: 1,320 रुपए

गोविंदघाट से घांघरिया: 2,780 रुपए

घांघरिया से गोविंदघाट: 2,780 रुपए

नोट: इन दरों में जीएसटी या आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क शामिल नहीं है, जो अलग से लिया जाता है।

हेल्पलाइन नंबर
चार धाम यात्रा और जीएमवीएन होटल बुकिंग से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए, आप उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी। 

0135-2559898

0135-2552628

0135-2552627

0135-2552626

उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के संबंध में कार्यालय संबंधी पूछताछ के लिए, आप उनसे यहां संपर्क कर सकते हैं। 

0135-2741600

सामान्य पूछताछ और ऑनलाइन प्रसाद सेवाओं के लिए आप यहां कॉल करें

+91-7302257116

श्री केदारनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए ये नंबर

+91-8534001008

श्री बद्रीनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए संपर्क नंबर

+91-8979001008

ऑनलाइन सेवाओं या अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए, आप यहां कॉल करें

+91-7060728843