कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल। इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत रविवार से हो रही है। इस पूरे माह व्रत, त्योहारों व शुभ मुहूर्त की धूम रहेगी। जो सनातन धर्म के लिए बेहद खास रहेगा। माह के पहले दिन यानी रविवार एक दिसंबर को मार्गशीर्ष अमावस्या रहेगी। इस दिन गंगा नर्मदा आदि पवित्र नदियों में स्नान का बड़ा महत्व है। साथ ही पूजा, जप-तप एवं दान-पुण्य किया जाता है।
मां चामुंडा दरबार के पुजारी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि मार्गशीर्ष अमावस्या के साथ माह की शुरूआत हो रही है। तो वहीं पौष अमावस्या के साथ विदाई होगी। इस महीने भानु सप्तमी,गीता जयंती,दत्तात्रेय जयंती,रुक्मिणी अष्टमी आदि प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ेंगे। तो माह में माह के सात दिन सर्वार्थ सिद्धि योग,रहेगा। इसके अलावा अमृत सिद्धि,रवि योग व पुष्य नक्षत्र आदि शुभ मुहूर्त रहेंगे। इस महीने में ही सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने के साथ खरमास शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही शुभ विवाह व शादियों पर रोक लग जाएगी। खरमास का समापन सूर्य के मकर राशि में गोचर करने की तिथि पर होगा।
ये भी पढ़ें: 16 दिसंबर से लगेगा खरमास, जानें कब-कब रहेंगे शुभ विवाह मुहूर्त
इस माह यह रहेंगे व्रत व त्योहार
- मार्गशीर्ष अमावस्या- 1 दिसंबर
- विवाह पंचमी- 6 दिसंबर
- चम्पा षष्ठी- 7 दिसंबर
- भानु सप्तमी- 8 दिसंबर
- मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती- 11 दिसंबर
- एकादशी व्रत पारण, मत्स्य द्वादशी- 12 दिसंबर
- प्रदोष व्रत, अनंग त्रयोदशी- 13 दिसंबर
- दत्तात्रेय जयंती- 14 दिसंबर
- स्नान दान पूर्णिमा, खरमास की शुरूआत- 15 दिसंबर
- गणेश चतुर्थी व्रत- 18 दिसंबर
- रुक्मिणी अष्टमी- 23 दिसंबर
- सफला एकादशी- 26 दिसंबर
- सुरुप द्वादशी- 27 दिसंबर
- शनि प्रदोष व्रत- 28 दिसंबर
- शिव चतुर्दशी व्रत- 29 दिसंबर
- सोमवती अमावस्या- 30 दिसंबर
ये भी पढ़ें: कर्ज की वजह से हैं परेशान? गणपति से जुड़े ये 3 उपाय करने से मिलेगा शीघ्र लाभ
यह रहेंगे विशेष मुहूर्त, खरीदारी के लिए रहेगा शुभ
- 6,10,12,14,22,27 व 29 को सर्वार्थ सिद्धि योग
- 14 दिसंबर को अमृत सिद्धि
- 7 को दिपुष्कर योग
- 4,5,6,7,9,10,11,13,20,21 व 22 रवि योग
- 17 को पुष्य नक्षत्र
यह ग्रह होंगे गोचर
- शुक्र ग्रह का मकर राशि में गोचर- 2 दिसंबर
- मंगल ग्रह का नीच राशि कर्क में गोचर- 7 दिसंबर
- बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में उदय- 11 दिसंबर
- बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में मार्गी- 16 दिसंबर