Ganesh Chaturthi Karj Mukti Upay: 7 सितंबर 2024, शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाला गणेश जन्मोत्सव 17 सितंबर 2024, मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन के साथ समाप्त होगा। लेकिन इन 10 दिनों में, विशेषकर गणेश चतुर्थी के दिन कर्ज मुक्ति के लिए गणपति जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए साधक को गणेश चतुर्थी पर विशेष उपाय करने होंगे। चलिए जानते है - 

गणेश चतुर्थी का कर्ज मुक्ति उपाय
(Ganesh Chaturthi Karj Mukti Upay) 

- गणेश चतुर्थी के दिन गणपति पूजा में पीले फूल, शमी का पत्ता, और चंदन चढ़ाएं। इसके बाद धूप-दीप जलाएं और विघ्नहर्ता श्री गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इसके पश्चात गणेश जी की आरती उतारें और ॐ गं गणपतये नमः या श्री सिद्धिविनायक नमो नमः का 108 बार बिना रुके जाप करें। 

- यदि आप पर कर्ज बढ़ता ही जा रहा है तो, गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की सिंदूरी प्रतिमा घर में स्थापित करें। इसके बाद नियमित तौर पर प्रतिदिन उनके सामने घी का चौमुखी दीपक प्रज्ज्वलित करें। साथ ही गणपति जी को मोदक और सिंदूर अर्पित करें और 108 बार 'ऊँ गं' का जाप करें। 
 
- कर्ज मुक्ति के लिए गणेश चतुर्थी के दिन से अगले 7 दिन तक 'ऊं श्री गणेश ऋणं छिंधि वरेण्यं हुं नमः फट्' मंत्र का 1100 बार जप करें। 
 
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।