Vastu Upay for Karj: कर्ज का भार व्यक्ति के जीवन में एक अभिशाप की तरह होता है। कर्ज व्यक्ति के खुशहाल जीवन को तहस-नहस कर देता है। कहते हैं, कर्ज कभी अकेला हमारे जीवन में नहीं आता है बल्कि अपने साथ तनाव, बीमारी, क्लेश और मानसिक पीड़ा लेकर आता है। यदि आप भी कर्ज के बोझ तले दबे हुए है और इस परेशानी से निजात पाना चाहते है, तो भगवान गणेश आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए कुछ विशेष उपाय यहां हम बता रहे हैं। 

कर्ज मुक्ति के ज्योतिष उपाय
(Karj Mukti Ke Jyotish Upay) 

  • - किसी का भी कर्ज चुकाने की शुरुआत मंगलवार के दिन से ही करें। किसी भी कर्ज की पहली किश्त देने से पहले गणपति मंदिर में दूर्वा, नारियल और गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं और शीघ्र कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें। इस उपाय को करने पर आप स्वयं अनुभूति करेंगे कि आपका कर्ज जल्दी चुक रहा हैं। 
  • - हर महीने की चतुर्थी को कर्ज मुक्ति के लिए गणपति दर्शन और पूजन अवश्य करें। मान्यताओं के मुताबिक चतुर्थी के दिन गणपति जी को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा को घर लेकर अपनी तिजोरी में रख देना चहिये। यह कार्य आपको हर चतुर्थी पर करना चाहिए और हर बार पुरानी दूर्वा को नई दूर्वा से बदल देवें। 
  • - यदि गणेश चतुर्थी और मंगलवार का संयोग बन जाएं तो उसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता है। इस योग में भगवान गणेश जी का विशेष अभिषेक करना चाहिए। पूरे एक वर्ष तक अंगारकी चतुर्थी पर गणपति जलाभिषेषक करने से शीघ्र जीवन में कर्ज मुक्ति मिलती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।