Mahakumbh Songs: पूरे देश में प्रयागराज महाकुंभ की धूम है। इस दौरान हर जगह प्रयागराज गंगा मैया की गीत सुनाई दे रही है। लगभग हर तीसरे रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स में महाकुंभ का ही गाना सुनने को मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा "प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे, आर्य का आगाज है, ये पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है... गाने की धूम है। इसके साथ ही कई गीतों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। आइए सुनते हैं गंगा मैया पर बने टॉप गाने।
इस गाने को लेखक राजेश पाण्डेय ने लिखा है। जो लगभग हर हिंदुस्तानी की जुबान पर है, करोड़ों रील्स भी इस गाने पर बने हैं। यह गाना सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रखा है। प्रयागराज फिल्म के इस गाने को आलोक कुमार ने गाया है। यह गाना प्रयागराज महाकुंभ का एंथम बन चुका है।
ये प्रयागराज है गीत के बाद "सजाई दियो रे योगी मोदी संगमी नगरी" ने धूम मचा रखी है। इस भजन में महाकुंभ के दिव्य वातावरण और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाया गया है। भजन प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम की पवित्रता और कुंभ मेले की महिमा का वर्णन करता है। साथ ही भजन के माध्यम से इस आयोजन के तैयारी की प्रशंसा की गई है। इस गीत को मिश्रा बंधु द्वारा गाया गया है।
मिश्रा बंधु जी महाराज ने 'हमारी गंगा मईया' गीत गाया है। इस जोड़ी ने अपने गीत के माध्यम से सबका दिल जीत लिया। इस गीत में गंगा मईया के बारे में वर्णन किया गया है।
प्रयागराज, बघेलखंड के रीवा के सटे होने की वजह से वहां पर बघेली गीत काफी ज्यादा सुनने को मिलते हैं। अगर आप बघेली गीतों के शौकीन हैं तो गंगा मैया पर गाई गई इस गीत को जरूर सुनें। इस गीत के बोल हैं। जय जननी गंगा मैया हो मोर सिंदूरा अमर होई जाए।