हनुमान जन्मोत्सव 2024: रतलाम में हनुमान चालीसा के 51 हजार पाठ, काशी में अर्पित किए 1001 किलो लड्डू
Hanuman Janmotsav 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को मध्यप्रदेश के रतलाम में 11 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ हनुमान चालीसा के 51 हजार पाठ किए। वहीं यूपी के वाराणसी में 61 फीट के रथ पर रामलला की झांकी सजाई गई।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update: 2024-04-23 11:21 GMT

Hanuman Janmotsav 2024: हनुमान जन्मोत्सव को खास बनाने श्रद्धालुओं ने अलग अलग आयोजन किए। मध्य प्रदेश के रतलाम में 11 हजार श्रद्धालुओं ने एक जगह बैठकर हनुमान चालीसा के 51 हजार पाठ किए। जबकि, बाबा विश्वनाथ के धाम काशी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान 1001 किलो लड्डू प्रसाद स्वरूप अर्पित किए गए।
रतलाम के नेहरू स्टेडियम में हनुमान जयंती पर 11 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर हनुमान चालीसा के 51 हजार पाठ किए। इस अनुष्ठान में पुरुषों ने साथ महिला और बच्चों ने भी सहभागिता निभाई। pic.twitter.com/hVwKR5yqMt
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) April 23, 2024