Mangalwar ke Upay: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार के दिन सच्ची आस्था से हनुमान जी की पूजा करने पर साधकों के जीवन से सभी कष्ट दूर होने लगते है। हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है, जिसका आशय है कि सभी संकटों को हरने वाले। यदि आप चाहते है आपको अपने जीवन में कभी किसी संकट का भय ना हो, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े विशेष उपाय अवश्य करें। 

मंगलवार के उपाय और टोटके
(Mangalwar ke Upay or Totke) 

  • - मंगलवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें स्वच्छ कपड़े धारण करें। इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी आराधना करें। पूजा के दौरान संकटमोचन हनुमान जी को माला अर्पित करें और फिर चोला चढ़ाएं। इस उपाय को करने से बजरंग बली की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। 
  • - मंगलवार के दिन बजरंग बली को लड्डुओं का भोग अवश्य अर्पित करें। साथ ही मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और आरती करें। इसके पश्चात अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों को लाल रंग की चीजों का दान करें, जिसमें गुड़, शहद, लाल वस्त्र, मूंगफली और मसूर दाल हो सकती है। 
  • - मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर ध्वजा अर्पित करें। इस उपाय को करने से घर-परिवार में आर्थिक समृद्धि बढ़ती है। 
  • - मंगलवार के दिन आटे के 5 दीपक लेकर बढ़ के पेड़ के पत्ते पर रखें। अब इन दीपक को जलाकर हनुमान मंदिर में रख आएं। 
  • - मंगलवार के दिन शाम के वक्त नीम के पेड़ की जड़ पर जल अर्पित करें। साथ ही चमेली के तेल से दीपक प्रज्ज्वलित करें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।