Logo
जितिया व्रत संतान की लंबी उम्र और तरक्की के लिए रखा जाता है। माताएं इस दिन निर्जला रहकर व्रत रखती हैं। ऐसे में, यदि आप अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां चुनिंदा संदेश दिए गए हैं।

Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes: हर मां अपने बच्चों की सलामती, लंबी उम्र और तरक्की के लिए ईश्वर से कामना करती हैं। माताएं संतान की उन्नती और दीर्घायु के लिए जितिया व्रत रखती हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, जितिया व्रत कल यानी 25 सितंबर को है। ऐसे में माताएं इस दिन निर्जला रहकर व्रत रखती है। जितिया का व्रत सनातन धर्म में बेहद खास माना जाता है। ऐसे में, इस पावन मौके पर आप अपनों को जितिया व्रत की बधाई देना चाहते हैं, तो आज इस खबर में कुछ संदेश लेकर आएं हैं। जिसके जरिए आप अपनों को बधाइयां दे सकते हैं।

जुग जुग जियसु ललनवा,
भवनवा के भाग जागल हो,
ललना लाल होइहे,
कुलवा के दीपक मनवा में,
आस लागल हो...
Happy Jivitputrika Vrat 2024

चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति
Happy Jivitputrika Vrat 2024

सर्व मंगल मांग्लयै शिवे सर्वार्थ साधिके |
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ||
Happy Jivitputrika Vrat 2024

आपकी संतान दीर्घायु हो
आपके घर में सुख शांति, समृद्धि का वास हो
जितिया व्रत 2024 की बहुत-बहुत बधाई!
Happy Jivitputrika Vrat 2024

मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार
जीवन में आएं खुशियां अपार
Happy Jivitputrika Vrat 2024

अश्वत्थामा की गलती को कृष्ण ने था सुधारा
एक अभागी मां को मिला था सहारा
Happy Jivitputrika Vrat 2024

संतान को मिले लंबी उम्र
बच्चों को मिले खुशियां अपार
मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार।
Happy Jivitputrika Vrat 2024

तुम सलामत रहो, ये हैं मां की अरदास
तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की आस
बढ़ते जाना आगे, प्रगति पथ पर
शर्मिंदा न करना, किसी भी कीमत पर
देश के आना काम, यही है मां का पैगाम।
Happy Jivitputrika Vrat 2024

लम्बी आयु हो तुम्हारी
परिवार का बढ़ाओ हमेशा मान
मां ने तुम्हारी रखा है व्रत
अपने कुल का तुम करो गुणगान
Happy Jivitputrika Vrat 2024

आज जितिया का पावन दिन है आया
मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत
लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग
यही कामना करतीं मां हर वर्ष
Happy Jivitputrika Vrat 2024

आपके व्रत का तप रंग लाए,
भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं
आप के घर पर खुशहाली आए।
Happy Jivitputrika Vrat 2024

यह भी पढ़ें- आज या कल कब है जितिया व्रत? माताएं कब रखेंगी निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर सब कुछ

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487