Logo
khargosh palne ke fayde: आजकल बहुत से लोग अपने घर में पशुओं को पालना ट्रेंड समझते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में पशुओं को पालने से कई शुभ अशुभ संकेत के बारे में जानकारी मिलती है।

(रुचि राजपूत)

Rabbit at Home Indicates Alot: पशु हम इंसान के बहुत पहले से अच्छे दोस्त रहे हैं, इन्हें घर में पालन हमारा शौक, हमारी सुरक्षा और हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। बहुत से लोग अपने घर में गाय, भैंस, डॉगी, घोड़ा और खरगोश पलते हैं। इन्हें लेकर ज्योतिष शास्त्र में विस्तार से बताया गया है। अगर आप घर में खरगोश पलते हैं तो यह आपके लिए शुभ है या अशुभ जानते हैं हरदा के रहने वाले पंडित एवं ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे से।

1. नजर दोष के लिए लाभदायक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में खरगोश है तो आपके बच्चे को नजर नहीं लगती। वहीं अगर आपका बच्चा बीमार है तो धीरे-धीरे उसकी सेहत सुधरने लगती है।

2. दूर करें नकारात्मकता
अगर आपने अपने घर में खरगोश पाल रखा है, तो यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बड़ा कर नकारात्मकता को कम कर देता है। इसलिए खरगोश पालना शुभ माना गया है।

3. काला खरगोश
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में काला खरगोश पाला जाता है, वहां शुभता बनी रहती है, क्योंकि उस घर में राहु दोष का प्रभाव कम हो जाता है। काले रंग का खरगोश धन को आकर्षित करता है और देवी लक्ष्मी की कृपा बनाए रखता है।

4. सफेद खरगोश
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में सफेद रंग का खरगोश होता है, वहां मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा वहां के लोगों को नौकरी और करियर में सफलता प्राप्त होती है।

5. बीमार खरगोश
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर खरगोश अचानक बीमार हो जाए तो यह संकेत है कि उस घर पर आने वाला संकट खरगोश ने अपने ऊपर ले लिया है। खरगोश गंदगी बहुत फैलाते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि उनके रहने का स्थान एकदम साफ सुथरा हो।

jindal steel jindal logo
5379487