Kharmas 2024 Vivah Muhurat: 16 दिसंबर से लगेगा खरमास, जानें कब-कब रहेंगे शुभ विवाह मुहूर्त

इस साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में ही खरमास की शुरुआत हो रही है। इस दौरान सनातनियों के घर-परिवारों में मांगलिक कार्य वर्जित माने जाएंगे। खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर 2024;

By :  Desk
Update:2024-11-30 07:11 IST
इस साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में ही खरमास की शुरुआत हो रही है।Kharmas 2024 Vivah Muhurat in December January
  • whatsapp icon

Kharmas 2024: इस साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में ही खरमास की शुरुआत हो रही है। इस दौरान सनातनियों के घर-परिवारों में मांगलिक कार्य वर्जित माने जाएंगे। खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर 2024, सोमवार से होगी और इसका समापन 16 जनवरी 2024, गुरुवार को होगा। इस एक महीने की अवधि को अशुभ माना गया है। इसी अवधि के दौरान सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके चलते शुभ अथवा मांगलिक कार्यों पर रोक लग जायेगी। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास अवधि में देवी-देवता विश्राम करते हैं। ऐसी स्थिति में सृष्टि का सञ्चालन प्रभावित होता है। खासकर शुभ कार्यों जैसे-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण संस्कार आदि। ज्योतिष के अनुसार इस साल 2024 के दिसंबर माह में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14 और 15 दिसंबर तक का विवाह मुहूर्त रहेगा। वहीं अगले साल 2025 के जनवरी महीने की 16 तारीख से 23 तक और फिर 27, 28 को शुभ विवाह मुहूर्त रहेगा। 

खरमास अवधि में भले ही विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किये जाएंगे, लेकिन शादी की तैयारियों के लिए यह समय उचित रहेगा। इस दौरान आप बाजार से गहने, कपड़े और सजा-सज्जा की सामग्रियों की खरीददारी कर सकते है। जनवरी फरवरी माह के विवाह मुहूर्त के लिए लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News