Mahakumbh 2025: इन नियमों से मिलेगा घर बैठे महाकुंभ का पुण्य, गंगा मैया की बरसेगी असीम कृपा

Mahakumbh 2025 Virtue Rules at Home
X
करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य की प्राप्ति करेंगे।
आज 13 जनवरी सोमवार से महाकुंभ की प्रयागराज में शुरुआत होने जा रही है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य की प्राप्ति करेंगे। हर

Mahakumbh 2025 Upay: आज 13 जनवरी सोमवार से महाकुंभ की प्रयागराज में शुरुआत होने जा रही है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य की प्राप्ति करेंगे। हर कोई चाहता है कि, प्रयागराज में डुबकी लगाने का सौभाग्य उन्हें भी मिले, लेकिन अधिकांश के लिए यह संभव नहीं हैं। यदि आप भी महाकुंभ स्नान में शामिल नहीं हो पा रहे है, तो निराश न हो। आप घर बैठे भी महाकुंभ पुण्य प्राप्त कर सकते है। इसके लिए कुछ नियम है जिन्हें आपको फॉलो करना होगा। चलिए जानते है घर बैठे महाकुंभ स्नान बराबर पुण्य दिलाने वाले उन नियमों के बारे में-

इन नियमों से मिलेगा घर बैठे महाकुंभ का पुण्य

  • - सुबह जल्दी उठकर नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। स्नान के दौरान ही 'गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू' मंत्र को पढ़ना भी शुभ होता है। यदि यह मंत्र न पढ़ सके तो गंगा मैया का स्मरण करें और 'हर-हर गंगे' का जाप करें।
  • - स्नान के वक्त 'ॐ नमः शिवाय' और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' जैसे प्रभावशाली मन्त्रों का भी जाप करें।
  • - महाकुंभ में पांच बार डुबकी लगाई जाती है, इसलिए आप घर बैठे स्नान के दौरान ऐसा कर सकते है। इस दौरान साबुन, डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें। स्नान के बाद सूर्यदेव भगवान को जल अर्पित करें और इसके बाद तुलसी मां को भी जल अर्पित करें।
  • - स्नान के पश्चात स्वच्छ कपड़ें पहनकर पूजा स्थल पर हरि विष्णु, शिव और अन्य देवताओं का ध्यान करें। साथ ही गंगा मैया को प्रणाम करें।
  • - पूजा के पश्चात अपने घर से ही गरीबों अथवा जरूरतमंदों को सामर्थ्य अनुसार भोजन, कपड़े और धन का दान करें।
  • - महाकुंभ नियमों के दौरान व्रत रखें और इसमें प्याज, लहसुन और तामसिक चीजों से परहेज करें।
  • - महाकुंभ नियमों के दौरान कथा श्रवण, मंत्र जाप, नाम जप, ध्यान और योग आदि में अपने समय को लगाएं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आत्मशुद्धि और आत्मनिरीक्षण के लिए ही महाकुंभ स्नान किया जाता है। इसलिए यदि आप घर बैठे नियम पालन कर रहे है, तो आवश्यक है कि, मन स्वच्छ भावों से भरा हो और पवित्र हो। उपरोक्त उपायों से घर बैठे महाकुंभ और शाही स्नान का पुण्य प्राप्त किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story