(रुचि राजपूत)

10 Things Offer to Lord Shiva : हिंदू धार्मिक ग्रंथ शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि के दिन संपन्न हुआ था। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाए तो जीवन के सारे दुख दूर होते हैं और खुशियां आती हैं। इस दिन शिवलिंग पर 10 चीजें अर्पित करके आप भी अपने जीवन में आ रही समस्याओं को दूर कर खुशियां ला सकते हैं, कौन सी हैं वे 10 चीजें आइए जानते हैं प्रसिद्ध ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे से.

1. कच्चे चावल 
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से आर्थिक तंगी दूर होती है।

2. काले तिल
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से जाने अनजाने में किए गए पाप नष्ट होते हैं।

3. जौ
अगर लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जौ अर्पित करें।

4. गेंहू
शिवलिंग पर गेहूं अर्पित करने से सुयोग संतान प्राप्त होती है।

5. जल
अगर कोई व्यक्ति को बुखार है तो शिवरात्रि के दिन जल अर्पित करने से उसका बुखार ठीक हो सकता है।

6. चीनी मिला दूध
अगर आपका बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो शिवरात्रि के दिन चीनी मिला दूध अर्पित करना चाहिए।

7. गन्ने का रस
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

8. गंगाजल
शिवरात्रि के दिन गंगाजल अर्पित करने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है।

9. शहद
मान्यता है कि शिवरात्रि पर शहद अर्पित करने से टीवी और मधुमेह की समस्या से छुटकारा मिलता है।

10. गाय का शुद्ध देसी घी
महाशिवरात्रि पर गाय के दूध से निर्मित घी चढ़ाने से शारीरिक दुर्बलता दूर होती है।