Mata Rani Bhajan: तेरे दरबार में मैया... देशभर में माता रानी के भजनों की धूम; यहां देखें Video

Mata Rani Bhajan Lyrics Hindi
X
इस नवरात्रि माता रानी के इन भजनों को गाएं।
Mata Rani Bhajan: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो जाएगी। जिसका समापन 6 अप्रैल को होगा। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि भजनों का शानदार कलेक्शन।

Mata Rani Bhajan: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है। जिसका समापन 6 अप्रैल को होगा। यह 8 दिन हिंदुओं के लिए बेहद खास रहेगा। इन दिनों माता के भजन और गीतों की धूम चारों तरफ सुनने को मिल रही है। यहां देखें माता रानी के सदाबहार भजन वाली वीडियो...

तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है, यह भजन नवरात्रि हो या आम दिन अक्सर सुनने को मिल जाते हैं। लेकिन नवरात्रि के दिनों पर यह गीत लगभग हर मंदिर में सुनाई देता है। गीत के बोल हैं।

तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो में॥
तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है॥


"मेरी अंखियों के सामने ही रहना मां शेरोंवाली जगदम्बे" इस गीत की नवरात्रि के दिनों में धूम रहती है। इस गीत को लखबीर सिंह लख्खा ने गाया है। इस गीत को सुनते ही भक्त खुशी से झूमने लगते हैं।

अंगना पधारो महारानी (Angana Padharo Maharani Bhajan lyrics In Hindi)
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है
मंदिर में मैया के आसन लगो है
आसन पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी

आई है नवरात्र, इस भजन को फेमस सिंगर हंसराज रघुवंशी ने गाया है। जो काफी वायरल हो रहा है। सिंगर हंसराज ने नवरात्र स्पेशल के तौर पर इस भजन को गाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story