Neem Karoli Baba: जब नीम करोली बाबा ने पानी को घी में बदल दिया, जानें उस चमत्कार के बारे में

Neem Karoli Baba Ka Pani Ko Ghee Me Badalne Ka Chamatkar
X
महान संत और आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा ने हमेशा सदमार्ग पर चलने को प्रेरित किया।
महान संत और आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा ने हमेशा सदमार्ग पर चलने को प्रेरित किया। अपने जीवनकाल के दौरान बाबा नीम करोली ने कई चमत्कार किये, जिन्हें देखने वाले अचंभित रह

Neem Karoli Baba Chamatkar: महान संत और आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा ने हमेशा सदमार्ग पर चलने को प्रेरित किया। अपने जीवनकाल के दौरान बाबा नीम करोली ने कई चमत्कार किये, जिन्हें देखने वाले अचंभित रह गए थे। हनुमान जी की कृपा के पात्र रहे नीम करोली बाबा को स्वयं कई सिद्धियां प्राप्त थी, यही वजह थी कि उन्होंने अपने अनुयायियों को अपने चमत्कारों से लाभान्वित किया। बाबा नीम करोली से जुड़े ऐसे कई चमत्कार है, जिन्हें सुनकर भले ही आज आपको विश्वास न हो, लेकिन रिचर्ड एल्बर्ट ने अपनी किताब में अपने द्वारा प्रत्यक्ष प्रमाणों को लिखा है। जानते है एक ऐसे ही चमत्कार के बारे में-

पानी को घी में बदलने का चमत्कार

अपनी किताब 'मिरेकल ऑफ़ लव' में रिचर्ड एल्बर्ट ने लिखा है कि, एक बार कैंची धाम में भंडारा चल रहा था। इस दौरान खाने के लिए घी कम पड़ गया। व्यवस्थापक भी परेशान होने लगे थे। जब बाबा नीम करोली के सामने यह परेशानी आई, तो उन्होंने समीप की शिप्रा नदी से घी के कनस्तर में पानी भरकर लाने का आदेश दिया। बाबा के आदेश को सुनकर कोई भी यह समझ नहीं पा रहा था कि, यह क्यों करवा रहे हैं और इसका घी से क्या सम्बन्ध है।

बाबा नीम करोली का आदेश था, तो उन्हें पूरा करना ही था। ऐसे में वे व्यवस्थापक बाबा के आदेश पर पानी भरकर ले आएं। इसके पश्चात बाबा ने उन्हें पूरे पानी को कढ़ाई में डालने को कहा। जैसे ही पानी को कढ़ाई में डाला गया तो, चमत्कारिक तरह से वह पानी घी में परिवर्तित हो गया, जिसे देख सब हैरान थे।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story