Logo
Neem Karoli Baba Chamatkar: नीम करोली बाबा की ख्याति विश्वभर में मौजूद है। हनुमान जी के अनन्य भक्तों में से एक बाबा नीम करोली को कई सिद्धियां प्राप्त थी, जिस वजह से वह अक्सर अपने भक्तों को कई चमत्कार दिखा दिया करते थे, जिन्हें देखकर भक्त भी हैरान हो जाते। चलिए जानते है बाबा नीम करोली के 3 ऐसे ही चमत्कारों के बारे में-

Neem Karoli Baba Chamatkar: नीम करोली बाबा की ख्याति विश्वभर में मौजूद है। 20वीं सदी के महान संत और आध्यात्मिक गुरु रहे बाबा नीम करोली भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच मौजूद ना हो, लेकिन उनके विचार युगों-युगों तक जीवित रहेंगे। हनुमान जी के अनन्य भक्तों में से एक बाबा नीम करोली को कई सिद्धियां प्राप्त थी, जिस वजह से वह अक्सर अपने भक्तों को कई चमत्कार दिखा दिया करते थे, जिन्हें देखकर भक्त भी हैरान हो जाते। 

जब नीम करोली बाबा ने बारिश रोक दी 

एक ऐसा ही चमत्कार बाबा नीम करोली ने दिखाया था। बात उस समय की है, जब हनुमानगढ़ी के मंदिर का निर्माण चल रहा था। उसी समय तेज बारिश होने से मंदिर के काम में बाधा उत्पन्न हुई और कार्य रोक दिया गया। लेकिन मंदिर कार्य को शीघ्र पूरा करना था, ऐसे में लोग बाबा के पास मदद के लिए गए। बाबा ने शुभ काम में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसलिए अपनी सिद्दियों की शक्तियों से मंदिर कार्य पूरा होने तक बारिश को रोक दिया था। 

जब बाबा करोली ने बिना माचिस जलाई बत्तियां 

प्रचलित कथाओं के मुताबिक, नीम करोली बाबा के पास कैंची धाम उनके अनुयायी दर्शन के लिए पहुंचे थे। लेकिन उस वक्त किसी के पास दीया-बाती जलाने के लिए माचिस नहीं मिली। ऐसी स्थिति में बाबा नीम करोली ने अपनी सिद्धियों की शक्तियों से बत्तियों को सिर्फ हाथ लगाया और सभी बत्तियां जल उठी। 

जब नीम करोली बाबा ने दिखाए महादेव

एक अन्य प्रचलित कथा के मुताबिक, बाबा नीम करोली के जो अनुयायी थे, उनमें अधिकांश महादेव के भक्त थे। बताया जाता है कि, अपने उन महादेव भक्तों के मन में विश्वास जाग्रत करने के लिए बाबा ने उन्हें अपने सीने पर 'महादेव' के रूप दर्शन करवाए थे। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487